Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • औकात से बाहर कटरीना और दीपिका… आखिर विक्की से रणवीर ने ऐसा क्यों कहा?

औकात से बाहर कटरीना और दीपिका… आखिर विक्की से रणवीर ने ऐसा क्यों कहा?

नई दिल्ली : हाल ही में अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रणवीर सिंह का एक चौंका देने वाला बयान सामने आया है. जहाँ वह विक्की कौशल से कहते नज़र आ रहे हैं कि कटरीना और दीपिका तो हमारे औकात से बाहर थीं. बता दें, ऐसा उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा है. […]

Ranveer Singh at filmfare award to vicky kaushal
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2022 15:54:00 IST

नई दिल्ली : हाल ही में अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रणवीर सिंह का एक चौंका देने वाला बयान सामने आया है. जहाँ वह विक्की कौशल से कहते नज़र आ रहे हैं कि कटरीना और दीपिका तो हमारे औकात से बाहर थीं. बता दें, ऐसा उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा है. दरअसल फिल्मफेयर अवार्ड्स में बीती रात रणवीर सिंह बतौर एंटरटेनर मौजूद थे जहां उन्होंने लोगों को हंसाने के लिए अपनी शादी पर जोक मारा था.

 

ये क्या बोले गए रणवीर

शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे रणवीर सिंह की एनर्जी और कॉमिक टाइमिंग पसंद ना आती हो. अक्सर वह लोगों को एंटरटेन करते और हंसाते नज़र आते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्मफेयर में भी कुछ ऐसा ही किया जहां उन्होंने अपनी और अभिनेता विक्की कौशल की शादी को लेकर बात की अपनी लेडीलव दीपिका पादुकोण के लिए रणवीर हाल ए दिल बयां करते हुए उन्होंने विक्की से कहा, ये साल विक्की कौशल के लिए भी शानदार बीता है. विक्की और मैं मामाज बॉय हैं. हम दोनों करण (करण जौहर) की फिल्म तख्त में भाई बनने वाले थे. आखिरकार हम दोनों डॉर्क, टॉल और हैंडसम हैं. आगे वह मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं, ‘दोनों ही अपनी फेयरी टेल लाइफ (दीपिका और कटरीना से शादी कर) को जी रहे हैं. लोग हमें कहते हैं- वो दोनों हमारी औकात से बाहर हैं.’

रणवीर को मिला अवॉर्ड

कमाल की बात ये है कि उन्होंने अपने इस मजाक में विक्की को भी शामिल कर लिया. जिससे ये और ख़ास बन गया. बता दें, इस दौरान रणवीर सिंह इवेंट होस्ट कर रहे थे जिस बीच ही विक्की कौशल की कैटरीना कैफ के साथ ग्रैंड एंट्री हुई. बताते चलें फिल्म 83 में अपनी परफॉरमेंस के लिए रणवीर सिंह ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. इसके अलावा ख़ास बात ये है कि उन्हें ये अवार्ड किसी और ने नहीं बल्कि उनकी वाईफ दीपिका पादुकोण ने दिया है.