Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘बीजेपी ने 6300 करोड़ में खरीदे विधायक, इसलिए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम’- अरविंद केजरीवाल

‘बीजेपी ने 6300 करोड़ में खरीदे विधायक, इसलिए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम’- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर स्कूलों का मुद्दा उठाकर केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि देश में इस वक्त दो राष्ट्रीय पार्टी है। एक कट्टर ईमानदार पार्टी है और एक कट्टर बईमान पार्टी है। कट्टर बेईमान […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2022 14:47:49 IST

दिल्ली विधानसभा:

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर स्कूलों का मुद्दा उठाकर केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि देश में इस वक्त दो राष्ट्रीय पार्टी है। एक कट्टर ईमानदार पार्टी है और एक कट्टर बईमान पार्टी है। कट्टर बेईमान पार्टी में कम पढ़े-लिखे लोग हैं, आधे से ज्यादा अनपढ़ लोग हैं तो वहीं कईयों की तो डिग्री भी फर्जी है। वहीं, दूसरी तरफ कट्टर ईमानदार पार्टी है जिसमें आईआईटी के लोग हैं, अच्छी टीम और विजन है।

6300 करोड़ में खरीदे विधायक

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सदन में आगे कहा कि मैं अगर जनता को फ्री बिजली देना चाहता हूं, स्कूल, अस्पताल बनना चाहता हूं तो ये मेरे ऊपर केस कर देते हैं। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि, क्या देश की तरक्की स्कूल और अस्पताल बनाए बिना हो सकती है? केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये 20-20 और 50-50 करोड़ में विधायकों को खरीद रहे हैं। इन बीजेपी वालों नेपूरे देश में 6300 करोड़ रुपये के विधायक खरीदे हैं जिसके चलते अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं।

शराब नीति को लेकर हंगामा

बता दें कि बीजेपी के कथित शराब घोटाल और आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने के आरोपों के बीच आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। जिसमें पक्ष-विपक्ष दोनों दलों के सदस्यो ने भारी हंगामा किया।

ऑपरेशन लोटस फेल हो गया

विश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया। ये तकरीबन 10 राज्यों में 20 करोड़ में विधायक खरीद चुके हैं और इन्होंने दिल्ली में भी 40 विधायक खरीदने की कोशिश थी। केजरीवाल ने कहा कि 20 करोड़ कम नहीं होता लेकिन यहां कोई भी नहीं बिका।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना