Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nirvair Singh accident : 9 साल पहले ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हुए थे सिंगर निरवैर सिंह, सड़क हादसे में मौत

Nirvair Singh accident : 9 साल पहले ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हुए थे सिंगर निरवैर सिंह, सड़क हादसे में मौत

चंडीगढ़ : पंजाबी सिनेमा से एक और बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार लोकप्रिय पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बात दें, निरवैर सिंह ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे. मंगलवार को वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए जहां उनकी मौत हो गई. ऑस्ट्रेलिया में […]

Nirvair Singh death
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2022 21:49:53 IST

चंडीगढ़ : पंजाबी सिनेमा से एक और बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार लोकप्रिय पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बात दें, निरवैर सिंह ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे. मंगलवार को वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए जहां उनकी मौत हो गई.

ऑस्ट्रेलिया में रहते थे निरवैर सिंह

निरवैर सिंह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर थे, उनके निधन की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री शोक में है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार दोपहर लगभग 3.30 बजे की है. ये हादसा डिगर्स रेस्ट में बुल्ला-डिगर्स रेस्ट रोड पर हुआ जहां तीन गाड़ियों के बीच हुई टक्कर में निरवैर सिंह की मौत हो गई. ये एक्सीडेंट इतना भयावह था कि सिंगर का मौके पर ही निधन हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार केस में सेडान के 23 वर्षीय ड्राइवर को अरेस्ट भी किया गया है.

9 साल पहले चले गए थे ऑस्ट्रेलिया

बता दें, ये साल म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बेहद खराब रहा है. जहां एक के बाद एक सितारे आकाश के सितारे जा बने हैं. इसी साल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की भी मौत हुई थी. ऐसे में अचानक एक और पंजाबी सिंगर का चला जाना हर किसी को शॉक कर गया है. बताते चलें निरवैर सिंह 9 साल पहले पत्नी और बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गये थे. ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने के बाद उन्होंने अपने करियर की फिर से शुरुआत की और नई पहचान बनाई. सिंगर के निधन पर पंजाबी सिंगर गगन कोकरी ने शोक जताया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है.

गगन कोकरी लिखते हैं, “मेरी सुबह इस शॉकिंग न्यूज से हुई है. हमने साथ में टैक्सी चलाई थी. पहली बार गाना भी साथ ही गाया था. इसके बाद तुम काम में बिजी हो गये. हमारे एल्बम माय टर्न से तुम्हारा गाना ‘तेरे बिना’ अब तक का सबसे बेहतरीन गाना है. तुम अच्छे इंसान थे. पूरे मेलबर्न के लिये तेरा जाना शॉकिंग है. गगन कोकरी की पोस्ट से पता चल रहा है कि निरवैर सिंह सिंगिंग में फिर से अपना करियर शुरू करना चाहते थे, लेकिन सपना अधूरा रह गया.”

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना