Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा की पूरी हुई तमन्ना, दीपिका संग करेंगे स्क्रीन शेयर

कपिल शर्मा की पूरी हुई तमन्ना, दीपिका संग करेंगे स्क्रीन शेयर

मुंबई: कपिल शर्मा (Kapil Sharma), एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के क‍ितने बड़े फैन रहे हैं, इस बात से तो हर कोई परिचित है। कपिल कई बार कह चुके हैं कि वह दीप‍िका के साथ स्‍क्रीन पर एक-साथ काम करना चाहते हैं। लगता है कपिल शर्मा की ये मुराद पूरी हो गई है। कपिल शर्मा […]

kapil sharma and deepika padukone
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2022 16:07:32 IST

मुंबई: कपिल शर्मा (Kapil Sharma), एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के क‍ितने बड़े फैन रहे हैं, इस बात से तो हर कोई परिचित है। कपिल कई बार कह चुके हैं कि वह दीप‍िका के साथ स्‍क्रीन पर एक-साथ काम करना चाहते हैं। लगता है कपिल शर्मा की ये मुराद पूरी हो गई है। कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण दोनों ने एक एक पोस्‍टर जारी कर खुद के ‘मेगा ब्‍लॉकबस्‍टर’ नाम के एक प्रोजेक्‍ट की जानकारी दी है। स‍िर्फ ये दोनों ही नहीं, बल्‍कि रश्मिका मंदाना और तृक्ष्‍णा कृणा जैसे स‍ितारों ने भी अपना-अपना पोस्‍टर शेयर किया है। इन पोस्‍टर्स को देख फैंस भी चौंक गए हैं कि आखिर ये कौनसा प्रोजेक्‍ट है, ज‍िसमें इतने सारे स‍ितारे दिखने वाले हैं।

दीपिका ने शेयर किया पोस्ट

शुक्रवार को दीप‍िका पादुकोण ने एक पोस्‍ट साझा क‍िया है, ज‍िसमें उन्‍होंने ल‍िखा, ‘सरप्राइज।’ इसमें उन्‍होंने हैशटैग भी डाले हैं, ‘ट्रेलर आउट 4 स‍ितंबर’ और ‘मेगा ब्‍लॉकबस्‍टर।’ वहीं कपिल शर्मा और रश्मिका मंदाना ने भी इसी तरह के पोस्‍टर गुरुवार को साझा किये हैं। हालांकि इन सारे पोस्‍टर्स को देखकर लग रहा है कि ये क‍िसी ब्रांड के ऐड की स्‍ट्रैटजी है लेकिन कोई भी आध‍िकार‍िक जानकारी अभी तक जनता को नहीं मिली है। लेकिन फैंस कपिल शर्मा और दीपिका को साथ में देखने के लिए बेहद उत्सुक है।

रोहित शर्मा भी आए नजर

स‍िर्फ बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि क्रिकेटर रोह‍ित शर्मा ने भी अपना एक पोस्‍टर साझा क‍िया है, ज‍िसमें वह इस ‘मेगा ब्‍लॉकबस्‍टर’ में नजर आ रहे हैं।
अब फैंस इस पोस्टर को देख कर कंफ्यूज हो रहे हैं। अब इस पोस्टर को देख ऐसा लगता है जैसे ये कोई ऐड है। लेकिन आखिर ये क्या है? ये तो आने वाले वक्त पर ही पता चलेगा।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना