Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिद्धार्थ को याद कर देवोलीना ने लिखा नोट, कहा- आज भी बहुत दुख होता है

सिद्धार्थ को याद कर देवोलीना ने लिखा नोट, कहा- आज भी बहुत दुख होता है

मुंबई: Sidharth Shukla First Death Anniversary: बालिका-बधु के ‘शिव’ और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला आज हम सब के बीच नहीं है, है तो सिर्फ उनकी यादें और फैंस का बेहिसाब प्यार। सिद्धार्थ के जाने का जितना दुःख उनके फैंस को हुआ उतना ही उनके करीबी दोस्तों को भी हुआ। अब सिद्धार्थ की […]

Devoleena Bhattacharjee Remembers Sidharth Shukla On First Death Anniversary
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2022 18:14:11 IST

मुंबई: Sidharth Shukla First Death Anniversary: बालिका-बधु के ‘शिव’ और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला आज हम सब के बीच नहीं है, है तो सिर्फ उनकी यादें और फैंस का बेहिसाब प्यार। सिद्धार्थ के जाने का जितना दुःख उनके फैंस को हुआ उतना ही उनके करीबी दोस्तों को भी हुआ। अब सिद्धार्थ की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी ने सिद्धार्थ को याद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि ये जैसे कल की ही बात है। आगे उन्होंने कहा कि जब उनके दिमाग में ये बात आती है कि सिद्धार्थ अब हमारे साथ नहीं हैं, तो उन्हें बेहद दुख होता है।

देवोलीना ने शेयर किया पोस्ट

अभिनेत्री कहती हैं, ‘वो जेंटलमैन था। शो में हमारे काफी झगड़े हुए, लेकिन हमारी दोस्ती रही। शो के बाहर हम बहुत अच्छे दोस्त थे। मैं कभी-कभी ये सोचकर हंसती हूं कि कैसे हम मजे करते थे, मेरे साथ फ्लर्ट करते थे और घर में मेरे लिए गाना गाते थे। जब शो में मैं चोटिल हुई थी, तो उन्होंने मेरी खूब देखभाल भी की थी।’

अभिनेत्री का भावुक नोट

सिद्धार्थ के फैंस ने उनकी लिगेसी को अभी भी जिंदा रखा है, इस पर देवोलीना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यही रियल सक्सेस है। इस तरह की सक्सेस हर किसी को नसीब नहीं होती । उम्मीद करती हूं सिद्धार्थ जहां भी हैं, सुकून से होंगे। मैं सिड को बहुत याद करती हूं।’

ऐसे हुआ था निधन

हर रात की तरह उस रात भी सिद्धार्थ शुक्ला समय से सो गए थे। कहा जाता है कि देर रात उन्हें सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपनी मां रीता शुक्ला को ये बात बताई। इसके बाद उन्होंने अपनी माँ से पीने के लिए पानी मांगा था, जिसके बाद फिर वो सो गए थे। अगले दिन यानी गुरुवार को जब सुबह मां ने उन्हें उठाया तो वह नहीं उठे। इसके बाद मां ने बहनों को बुलाया और डॉक्टर को भी संपर्क किया। फैमिली डॉक्टर ने उनकी पल्स चेक की और सिद्धार्थ शुक्ला को अस्पताल ले जाने की एडवाइस दी। करीब 9.30 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां 10.30 बजे डॉक्टर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को मृत घोषित कर दिया।

सबको छोड़ गए सिद्धार्थ शुक्ला

एक्टर अपने पीछे अपनी मां, दो बहनें और गर्लफ्रेंड शहनाज गिल को अकेला छोड़ गए। आज शहनाज के पास सिद्धार्थ की कई यादें हैं। उन्हें जब-जब अपने प्यार की याद आती है तो वो उनकी तस्वीरें और कुछ वीडियोज देखती है। फैंस भी दोनों की वीडियोज को खूब पसंद करते हैं।

बिग बॉस-13 में हुई थी मुलाकात

बिग बॉस-13 में सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाबी सिंगर एक्ट्रेस शहनाज गिल की पहली मुलाकत हुई। दोनों ने इस शो में अपनी खास बॉन्डिंग से लोगों का दिल जीता। बिग बॉस के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फैंस दोनों को सिडनाज के नाम से बुलाने लगे। अक्सर दोनों साथ में देखे जाते थे और दोनों ने साथ में कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया। फैंस दोनों के वीडियो देखना बेहद पसंद करते हैं।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना