Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • used cars in delhi: 15 लाख से कम दाम में लग्जरी गाड़ियां खरीदें, ये रही लिस्ट

used cars in delhi: 15 लाख से कम दाम में लग्जरी गाड़ियां खरीदें, ये रही लिस्ट

used cars in delhi: Audi, BMW और Mercedes लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां हैं, जिनकी गाड़ियों को खरीद पाना आम आदमी के लिए बेहद ही मुश्किल है. इनकी सस्ती वेरिएंट के कार को खरीदने के लिए भी कम से कम 45 से 50 लाख रुपये तो खर्च करने ही पड़ते हैं.   संबंधित खबरें iPhone […]

used cars in delhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2022 18:21:22 IST

used cars in delhi: Audi, BMW और Mercedes लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां हैं, जिनकी गाड़ियों को खरीद पाना आम आदमी के लिए बेहद ही मुश्किल है. इनकी सस्ती वेरिएंट के कार को खरीदने के लिए भी कम से कम 45 से 50 लाख रुपये तो खर्च करने ही पड़ते हैं.

 

ये प्रीमियम एंड लग्जरी कंपनियां करोड़ों रुपये तक की कारें बनाती हैं. अगर आप भी Audi, BMW और Mercedes जैसे लग्जरी गाड़ी खरीदने का सपना रखते हैं, तो इस खबर को आखिर तक पढ़िए। आपको बेहद सस्ते में लग्जरी गाड़ियां मिल सकती है. आइए, आपको इनके बारे में बताते हैं.

 

2015 Audi Q3 35 TDI Quattro

2015 Audi Q3 35 TDI Quattro के लिए 14,89,899 रुपये मांगे गए हैं. यह गाड़ी अभी तक तकरीबन 52,533 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ एक डीजल इंजन मिलता है. इसके साथ ही यह फर्स्ट ओनर कार है. इस Audi का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हो रखा है. इस कार का नंबर दिल्ली का है.

2013 Mercedes Benz E Class E 220 CDI ELEGANCE:

Mercedes Benz E Class E 220 CDI के लिए पूरे 12,00,899 रुपये की मांग की गई हैं. यह गाड़ी अभी तक कुल 53,524 किलोमीटर चल चुकी है. इस Mercedes में आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल इंजन मिलता है. यह Mercedes अभी फर्स्ट ओनर कार है. इस कार का भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है. लेकिन इसका नंबर हरियाणा का है.

2016 BMW X1 SDRIVE 20D:

वहीं अगर बात करें 2016 BMW X1 की तो इसके लिए थोड़ी ज्यादा रकम मांगी जा रही है. इसके लिए कुल 16,19,599 रुपये मांगे गए हैं. ये BMW कार अभी तक कुल 31,318 किलोमीटर तक इस्तेमाल की गई है. इसमें भी आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला डीजल इंजन दिया गया है लेकिन यह सेकंड ओनर कार है जिसका नंबर दिल्ली का है.

 

(Disclaimer: हम आपको पुरानी गाड़ी खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश