Inkhabar

जिस लड़के को 6 साल से डेट कर रही थी युवती, निकला बायोलॉजिकल भाई

नई दिल्ली: अगर आपको पता चले कि आप जिस शख्स को डेट कर रही हैं वो आपका बायोलॉजिकल भाई है, तो आपको कैसा लगेगा। यह कोई काल्पनिक बातें नहीं है बल्कि सच में एक महिला के साथ ऐसी घटना हुई है। जी हां, बीते 6 साल से अधिक समय से एक महिला जिस पुरुष के […]

Woman Finds Out She is Dating Her Biological Brother
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2022 22:15:21 IST

नई दिल्ली: अगर आपको पता चले कि आप जिस शख्स को डेट कर रही हैं वो आपका बायोलॉजिकल भाई है, तो आपको कैसा लगेगा। यह कोई काल्पनिक बातें नहीं है बल्कि सच में एक महिला के साथ ऐसी घटना हुई है। जी हां, बीते 6 साल से अधिक समय से एक महिला जिस पुरुष के साथ रिलेशनशिप में थी, वह उसका बायोलॉजिकल भाई निकला। महिला ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

अपने भाई से कर बैठी प्यार

महिला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मुझे अभी-अभी पता चला है कि मैं अपने बायोलॉजिकल भाई के साथ 6 सालों से रिलेशनशिप में थी। मैं 30 साल की हूं और उसकी उम्र 32 साल है। मैं जब यह मैसेज टाइप कर रही हूं, उस दौरान भी उसे अपना प्रेमी ही समझ रही हूं। मैं काफी अजीब महसूस कर रही हूँ। मैं एक गोद ली हुई बच्ची हूं। जब मैं हाई स्कूल में थी, तब मुझे इस बात का पता चला था।

दोनों को लिया गया था गोद

इस महिला ने आगे बताया, ‘मेरे प्रेमी को भी गोद लिया गया था। जब वह हाई स्कूल में था, उसे भी उसी वक्त इस बात का पता चला था। हम दोनों लकी थे कि हमें अच्छे परिवार ने गोद लिया। हमारा रिश्ता अभी भी बहुत स्ट्रांग है। हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं। हम दोनों एक-दूसरे की ओर बहुत जल्द आकर्षित हो गए। मैं कभी भी ऐसे इंसान से नहीं मिली, जिसकी ओर इतनी तेजी से मेरा झुकाव हुआ हो।’

ऐसे पता चली सच्चाई

अपनी पोस्ट में महिला ने बताया कि हमारे स्ट्रांग रिश्ते का कारण हमारा बायोलॉजिकल बॉन्ड रहा होगा। हमारा रिलेशनशिप वैसा ही था जैसे एक ईमानदार कपल के बीच रहता है। हम वो सब कुछ कर चुके हैं, जो एक कपल करता है। हम दोनों एक-दूसरे के परिवार वालों से भी मिल चुके हैं। अब इस बात को लेकर संतुष्टि है कि अभी तक हमने कोई बच्चा प्लान नहीं किया। मालूम हो कि DNA टेस्ट के बाद दोनों को इस रिश्ते के बारे में पता चला।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना