नई दिल्ली. मोदी सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है. बता दें 7 सितंबर को NDMC एक अहम बैठक होने वाली है, उस मीटिंग में ही सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी जाएगी.
कहा जा रहा है कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से गुलामी की हर चीज को हटाने की बात की थी, तभी से राजपथ के नाम बदलने पर भी मंथन शुरू हो गया था. इसी कड़ी में सरकार ने अब कई सालों बाद राजपथ को कर्तव्य पथ नाम देने का ऐलान किया है.