Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • धनबाद में लूट की बड़ी वारदात फेल! पुलिस ने एक डकैत को मार गिराया, दो घायल

धनबाद में लूट की बड़ी वारदात फेल! पुलिस ने एक डकैत को मार गिराया, दो घायल

धनबाद. झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ये ताजा मामला झारखंड के धनबाद का है जहां पुलिस की मुस्तैदी ने डकैती की बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया. धनबाद के बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा के सामने मुथूट फिनकॉर्प गोल्ड लोन (Muthoot Fincorp Gold Loan) में मंगलवार की सुबह ये डकैत लूट करने के इरादे […]

loot
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2022 18:53:04 IST

धनबाद. झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ये ताजा मामला झारखंड के धनबाद का है जहां पुलिस की मुस्तैदी ने डकैती की बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया. धनबाद के बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा के सामने मुथूट फिनकॉर्प गोल्ड लोन (Muthoot Fincorp Gold Loan) में मंगलवार की सुबह ये डकैत लूट करने के इरादे से आए थे, लेकिन पुलिस ने इनके इरादों को नाकाम कर दिया.

पुलिस और डकैतों की मुठभेड़

बदमाश डकैत मुथुट फाइनेंस के दफ्तर में सुबह 10 बजे डाका डालने पहुंचे थे और इसी दौरान अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को मार गिराया, जबकि 2 जख्मी हो गए. पुलिस ने मुथूट फायनेंस के ऑफिस को चारों ओर से घेर रखा है, बताया जा रहा है कि 2 से 3 अपराधी मौके से फरार हो गए.

मौके पर भारी फ़ोर्स तैनात

घटना के बाद फ़िलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, पुलिस की इस जवाबी फयरिंग में एक अपराधी मारा गया. लुटेरों ने मुथुट फाइनेंस के मैनेजर के साथ भी मारपीट भी की है, हालांकि राहत की बात ये है कि बदमाश इस लूट को अंजाम देने में नाकाम रहे, हमेशा देर से आने के लिए फिल्मों में मशहूर पुलिस ने आज मौके पर सही समय पर पहुँच कर लूटेरों के इरादों को चकनाचूर कर दिया.

 

कौन है वो लिज ट्रस जिसने ऋषि सुनक को 20927 वोटों से हराया