Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • दिल्ली दंगे : JNU पूर्व छात्र और मुख्य आरोपी उमर खालिद के मामले में सुनवाई, ये हुए सवाल-जवाब

दिल्ली दंगे : JNU पूर्व छात्र और मुख्य आरोपी उमर खालिद के मामले में सुनवाई, ये हुए सवाल-जवाब

नई दिल्ली. दिल्ली दंगो के मुख्य आरोपी और जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत के मामले में बुधवार को सुनवाई हुई, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि निचली अदालत ने सभी तथ्यों को परीक्षण करने के बाद ही उमर खालिद को जमानत देने […]

Umar Khalid
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2022 20:39:20 IST

नई दिल्ली. दिल्ली दंगो के मुख्य आरोपी और जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत के मामले में बुधवार को सुनवाई हुई, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि निचली अदालत ने सभी तथ्यों को परीक्षण करने के बाद ही उमर खालिद को जमानत देने से इंकार कर दिया था, ऐसे में हाईकोर्ट भी उमर खालिद की जमानत अर्जी पर विचार न करे। अब दिल्ली पुलिस की दलील के बाद उमर खालिद के वकील 9 सितंबर को अपना जवाब पेश करेंगे। 9 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी.

लंबी चली सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने अपनी दलील में कहा है कि उमर खालिद पूरे दिल्ली को जाम करना चाहते थे, यही नहीं दिल्ली पुलिस ने JCC व्हाट्सऐप ग्रुप की चैट का ज़िक्र करते हुए बताया जिसमें कहा गया था कि कह दो कि हम जामिया से है, दिल्ली का चक्का जाम करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने JCC व्हाट्सऐप ग्रुप की चैट का ज़िक्र करते हुए बताया कि उसमें लिखा था जामिया के ही लोग चक्का जाम करने की बात कर रहे हैं, उन्हें समझाओ की अपनी ही स्टूडेंट को परेशान न करें, चक्का जाम करना है तो पूरी दुनिया के सामने जा कर रहे, अपने लोगों को परेशान न करें।

दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया कि चैट में कह गया है कि CAA NCR बहुत खतरनाक कानून है खासतौर से मुसलमानों के लिए ये बहुत खतरनाक है. दिल्ली पुलिस ने चश्मदीद के बयान का ज़िक्र करते कहा कि खालिद ने अपनी स्पीच में कहा था कि आपके इलाके में बंगाल के लोग ज़्यादा है, उनको CAA NCR के बारे में बताते रहो, अगर कोई कानूनी सलाहकार चहिये तो हम देंगे

दिल्ली पुलिस ने 23 फरवरी की चैट का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि अब्दुल अज़ीज़ ने कहा बस से शाहीनबाग जा रहे है जिसमें 90% महिलाएं है, ज़्यादातर बस जहांगीरपुरी से शाहीनबाग भेजी गई थी, कुल 6 बसें आई थीं. दिल्ली पुलिस ने कहा शरजील इमाम ने 370, कश्मीर,अयोध्या हुआ, CAA NRC तो बहाना है, ऐसी ही बातें खालिद ने कही थी.

 

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज