Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Queen Elizabeth: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कही ये बात

Queen Elizabeth: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कही ये बात

Queen Elizabeth: नई दिल्ली। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉरटलैंड के बाल्मोारल कैसल में निधन हो गया। उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप […]

Queen Elizabeth: PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2022 00:17:41 IST

Queen Elizabeth:

नई दिल्ली। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉरटलैंड के बाल्मोारल कैसल में निधन हो गया। उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।

मुलाकात को किया याद

पीएम मोदी ने महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा कि साल 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान उसने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उसे उसकी शादी में उपहार में दिया था। मैं उस इशारे को हमेशा संजो कर रखूंगा।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना