Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • ‘पहले कहते थे भारत राष्ट्र ही नहीं, अब विदेशी टी शर्ट पहन भारत जोड़ने निकले’- अमित शाह

‘पहले कहते थे भारत राष्ट्र ही नहीं, अब विदेशी टी शर्ट पहन भारत जोड़ने निकले’- अमित शाह

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर से शनिवार को चुनावी शंखनाद कर दिया है, यहाँ उन्होंने दशहरा मैदान में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर हमलावर रहे. अमित शाह ने 2018 में कांग्रेस के चुनावी वादे याद दिलाए और भारत जोड़ो पर […]

Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2022 17:59:35 IST

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर से शनिवार को चुनावी शंखनाद कर दिया है, यहाँ उन्होंने दशहरा मैदान में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर हमलावर रहे. अमित शाह ने 2018 में कांग्रेस के चुनावी वादे याद दिलाए और भारत जोड़ो पर भी तंज कसा, इसके साथ ही शाह ने यहां हिंदुत्व कार्ड भी खेला और 2023 और 2024 के चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की.

बता दें अमित शाह राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. उन्होंने आज जोधपुर संभाग के ‘बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन’ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इस दौरान शाह ने कहा कि आज जिस प्रकार की राजस्थान में सरकार चल रही है, उससे हम सभी दुखी हैं. राजस्थान में चल रही सरकार ने प्रदेश को विकास में सबसे पीछे धकेल दिया है. अभी देश में कांग्रेस की दो सरकारें राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हैं इन दोनों राज्यों में 2023 में चुनाव हैं. इन दोनों राज्यों में अगर भाजपा सरकार बनती है तो कांग्रेस के पास देशभर में कुछ भी नहीं बचेगा.

कहाँ से पढ़े हो राहुल बाबा- अमित शाह

शाह ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी-अभी राहुल बाबा, भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले हैं. राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं, मैं राहुल बाबा और कांग्रेसियों को उनका संसद का एक भाषण याद दिलाता हूं. राहुल बाबा ने कहा था कि भारत राष्ट्र है ही नहीं, अरे राहुल बाबा, आप किस किताब से पढ़े हो? ये तो वो राष्ट्र है जिसके लिए लाखों, लाख लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, इस समय राहुल भारत जोड़ने निकले हैं, मुझे लगता है उनको भारत जोड़ने से पहले भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत है.

गहलोत साहब, आपको अपने वादे याद हैं ?

राहुल गाँधी के साथ ही शाह ने अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा. उन्होंने गहलोत सरकार पर वार करते हुए कहा कि 2018 के चुनाव से पहले राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने यहां लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या उनमें से कोई वादा पूरा हुआ है? गहलोत साहब, मैं यहाँ आपको आपके वादे याद कराने आया हूं. 2018 में राहुल बाबा के साथ आपने जो फर्जी के वादे किए थे, उन वादों के पांच साल होने वाली है, अब भाजपा उन वादों का हिसाब मांगने आई है.

कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही

शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास का काम नहीं कर सकती है. रोड नहीं बना सकती, बिजली नहीं दे सकती, रोजगार नहीं दे सकती है, कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की, तुष्टिकरण की ही राजनीति कर सकती है. शाह ने कहा कि राजस्थान में सिर्फ भाजपा ही विकास कर सकती है इसलिए आपको 2023 में राज्य में दो तिहाई बहुमत की सरकार बनानी होगी.

 

विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री

Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम