Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Automatic Cars: ₹10 लाख में खरीदें ये शानदार ऑटोमेटिक कारें, ये रही लिस्ट

Automatic Cars: ₹10 लाख में खरीदें ये शानदार ऑटोमेटिक कारें, ये रही लिस्ट

Automatic Cars: अगर आप एक नई चमचमाती कार खरीदने का मन बना रहे हैं और अब आप चाहते हैं कि आपकी ये कार ऑटोमैटिक हो, लेकिन आपका बजट ₹10 लाख या फिर इससे नीचे का है तो हम आज आपको बताएंगे देश में मौजूद ऐसी ही 5 शानदार ऑटोमैटिक कारों के बारे में, जो ₹10 […]

Automatic Cars
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2022 18:38:06 IST

Automatic Cars: अगर आप एक नई चमचमाती कार खरीदने का मन बना रहे हैं और अब आप चाहते हैं कि आपकी ये कार ऑटोमैटिक हो, लेकिन आपका बजट ₹10 लाख या फिर इससे नीचे का है तो हम आज आपको बताएंगे देश में मौजूद ऐसी ही 5 शानदार ऑटोमैटिक कारों के बारे में, जो ₹10 लाख तक में आते हैं. इन्हीं कारों में से आप अपने लिए एक बेस्ट ऑप्शन खरीद सकते हैं. तो आइये देखते हैं उन 5 शानदार गाड़ियों की लिस्ट:

 

Tata Punch

Tata Punch मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के ऑप्शन में आती है. इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत (एक्स शोरूम) 7.30 लाख रुपये से शुरू होकर 9.49 लाख रूपये के बीच जाती है. फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में आपको ये तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं:

EBD,
ABS,
एडवांस कनेक्टिविटी,
क्रूज कंट्रोल,
रियर व्यू पार्किंग कैमरा,
डुअल एयरबैग्स

 

Maruti Beleno

Maruti Beleno एक प्रीमियम हैचबैक ऑटोमेटिक कार है जो मैनुअल एंड आटोमेटिक दोनों ही वेरिएंट में आती है. इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.83 लाख रुपये है. फीचर्स की बात करें तो Maruti Beleno में आपको ये तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं:

फ्रंट वेंटिलेटेड सीट,
छह एयरबैग,
टच स्क्रीन
ऐप्पल कारप्ले,
क्रूज कंट्रोल,
सीट बेल्ट रिमाइंडर

 

Tata Tiago

Tata Tiago एक हैचबैक कार होने के साथ-साथ ही ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन में आती है. इस कार के ऑटोमैटिक वर्ज़न की कीमत 6.55 लाख रुपये से शुरू होकर 7.47 लाख रुपये के बीच जाती है. वहीं फीचर्स के मामले में इस गाड़ी में आपको ये तमाम फैसिलिटी मिल जाती है:

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,
एक स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉकिंग
ड्यूल एयरबैग्स
पावर विंडोज फ्रंट
फॉग लाइट्स- फ्रंट

 

Maruti Swift

Maruti Swift एक 5 सीटर कार है और ये भी दोनों ही वैरिएंट में आती है. कीमत की बात करें तो इस गाड़ी के ऑटोमैटिक वेरिएंट का दाम एक्स शोरूम 7.32 लाख रूपये से 8.85 लाख रुपये के बीच जाता है. Maruti Swift में आपको ये तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं:

एलईडी हेडलैंप,
EBD
ABS,
दो एयरबैग्स,
क्रूज़ कंट्रोल
ऑटो गियर शिफ्ट

 

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai की यह हैचबैक कार लुक के मामले में बेहद स्टाइलिश है. यह गाड़ी भी बाजार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के ऑप्शन में मौजूद है. इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6.78 लाख रुपये से लेकर 8.02 लाख रुपये के बीच जाती है. Hyundai Grand i10 Nios में आपको ये तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं:

 

ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल
रियर क्रोम गार्निश
दो एयरबैग्स,
अलॉय व्हील्स

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश