Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Harley Davidson की ये बाइक जल्दी से खरीद लें, कंपनी ने कर दी 4 लाख सस्ती

Harley Davidson की ये बाइक जल्दी से खरीद लें, कंपनी ने कर दी 4 लाख सस्ती

Harley Davidson : अगर आप दमदार बाइक्स का शौक रखते हैं और अपने लिए नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. Harley Davidson की बाइक का नाम तो आपने सुना ही होगा। अगर आप भी Harley Davidson के फैन है तो ये मौका आपके लिए है. Harley Davidson की बाइक […]

Harley Davidson
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2022 18:59:41 IST

Harley Davidson : अगर आप दमदार बाइक्स का शौक रखते हैं और अपने लिए नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. Harley Davidson की बाइक का नाम तो आपने सुना ही होगा। अगर आप भी Harley Davidson के फैन है तो ये मौका आपके लिए है. Harley Davidson की बाइक स्टाइलिश लुक और दमदार माइलेज के साथ आती है.

Harley Davidson India की एकमात्र ADV, Pan America 1250 के दाम में भारी कटौती की गई है. Harley की Pan America 1250 दो वेरिएंट में आती है, और Harley ने अपनी इन दोनों ही वेरिएंट की कीमतों में लगभग 4 लाख रुपये के कटौती की है. जी हां, ऐसे में अगर आप इसी तरह के मौके का इंतज़ार कर रहे थे तो ये खबर आपके लिए ही है.

Harley Davidson

Harley Davidson

 

जानिए इसकी नई कीमत

 

Harley Davidson Pan America 1250 स्टैंडर्ड अब 12.91 लाख रुपये की हो गई है जबकि इसके पहले इस वेरिएंट की कीमत करीब 16.90 लाख रुपये थी. Pan America 1250 स्पेशल की अब 17.11 लाख रुपये में मिल रही है, जबकि इसकी पहले की कीमत 21.11 लाख रुपये थी. आपको बता दें कि ये सभी कीमतें (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. हालांकि यंहा पर ध्यान देने वाली बात ये है कि यह 2021 का मॉडल हैं और इस बाइक की सिर्फ लिमिटेड यूनिट्स ही बची हैं.

 

पावरफुल है इंजन

इस बाइक में आपको 1252 cc का V-twin लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है. इस बाइक का इंजन देश की कई गाड़ियों से भी ज्यादा पावर फुल है. ये इंजन 150.19 Bhp और 128 Nm टॉर्क जेनरेट करती है. इस इंजन में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

इस बाइक के फीचर्स

अडेप्टिव लाइट्स,
बार-एंड मिरर,
टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम,
अडेप्टिव राइड हाइट (ऑप्शनल),
स्पोक व्हील्स,
सेमी एक्टिव सस्पेंशन,
फ्यूल टैंक 21.2 लीटर,
वजन 258 किलोग्राम,
फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक
एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश