Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Toyota Hyryder Dual की कीमत का हुआ खुलासा! पेट्रोल पर 28 Km का देती है माइलेज

Toyota Hyryder Dual की कीमत का हुआ खुलासा! पेट्रोल पर 28 Km का देती है माइलेज

नई दिल्ली. Toyota Hyryder Price In India: Toyota Hyryder Dual Tone वेरियंट की कीमत का आखिरकार खुलासा हो ही गया, बता दें इस कार की कीमत 17.69 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी का दावा है कि यह 28 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है, आपको याद होगा कंपनी ने कुछ दिन […]

Toyota Hyryder
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2022 17:59:49 IST

नई दिल्ली. Toyota Hyryder Price In India: Toyota Hyryder Dual Tone वेरियंट की कीमत का आखिरकार खुलासा हो ही गया, बता दें इस कार की कीमत 17.69 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी का दावा है कि यह 28 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है, आपको याद होगा कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपने इस कार पर से पर्दा उठाया था, लेकिन कीमत की जानकारी शेयर नहीं की थी, इसलिए अब कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा उठा दिया है.

Toyota Hyryder फीचर्स

Toyota Hyryder dual tone वेरिएंट की इस फाइव सीटर कार की शुरूआती कीमत 15.11 लाख रुपये है, जिसमें एस ई-ड्राइव 2 व्हील ड्राइव हाइब्रिड कार है. जबकि वी एटी दुपहिया नियो ड्राइव की कीमत 17.09 लाख रुपये है. कंपनी ने 17.49 लाख रुपये में जी ई ड्राइव दुपहिया ड्राइव हाइब्रिड की कीमत रखी है और इसके साथ ही 18.99 लाख रुपये में वी ई ड्राइव 2 व्हील ड्राइव हाइब्रिड दिया गया है.

बता दें टोयोटा की इस मिड साइज एसयूवी कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Nissan Kicks, MG Astor, Volkswagen Taigun और जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Grand Vitara से होने वाला है. Toyota Hyryder Dual Tone कार ब्लैक शेड रूफ के साथ आती है और यह हाइब्रिड कार ई ड्राइव 2 व्हील ड्राइव टो टोन में आती है. वहीं इसकी कीमत 17.69 लाख रुपये है. कंपनी ने डुअल टोन के लिए 20 हजार रुपये बढ़ा दिए हैं.

Toyota ने अपनी पहली मिडसाइज SUV Toyota Urban Cruiser Hyryder लॉन्च कर दी है. आपको बता इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमतें भी जारी की गई हैं, जो 15.11 लाख से 18.99 लाख रुपये के बीच हैं. बता दें, ये सभी कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. फ़िलहाल Toyota ने अभी के लिए केवल टॉप 4 वेरिएंट की कीमतों का ऐलान किया हैं, जिनमें से तीन Strong Hybrid और Mild Hybrid AWD Varient है. इसकी प्री-बुकिंग की बात करें तो 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इसकी बुकिंग जारी है.

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई