Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • TMKOC: होने वाली है दया बेन की वापसी, प्रोड्यूसर असित मोदी बोले- दिशा नहीं मानी तो…

TMKOC: होने वाली है दया बेन की वापसी, प्रोड्यूसर असित मोदी बोले- दिशा नहीं मानी तो…

मुंबई. Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है, इस शो को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. बीते दिनों ही शो में तारक मेहता की वापसी हुई है. तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने तो शो को अलविदा कह दिया है […]

TMKOC
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2022 22:33:27 IST

मुंबई. Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है, इस शो को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. बीते दिनों ही शो में तारक मेहता की वापसी हुई है. तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने तो शो को अलविदा कह दिया है जिसके बाद अब शो में उनके रोल के लिए सचिन श्रॉफ को लाया गया है. अब मेहता साहब की वापसी के बाद दर्शक दया बेन की वापसी के लिए उत्सुक हैं.

कब आएंगी दया बेन ?

बीते पांच सालों से दया बेन शो से नदारद हैं, जब से दिशा वाकानी मैटरनिटी लीव पर गई हैं तब से दया बेन की शो में एंट्री नहीं हुई है. फैंस जेठालाल और दया बेन की केमिस्ट्री को बहुत मिस कर रहे हैं और यही वजह है कि मेहता साहब की वापसी के बाद फैंस दया बेन के आने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं और अब मेकर्स ने ही दयाबेन की वापसी का मन बना लिया है. खबर है कि दया बेन के रोल के लिए ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं.

दया बेन की वापसी पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा- ”दया भाभी के कैरेक्टर की वापसी तो एक कभी ना खत्म होने वाली बहस जैसी हो गई है. दया भाभी का कैरेक्टर ऐसा है कि शो के फैंस आज भी उन्हें याद कर रहे हैं, दया बेन को गए लगभग पांच साल हो चुके हैं, लेकिन लोग आज भी उनके बारे में बात करते हैं और उन्हें याद करते हैं. दिशा वकानी की कमी हर किसी को खलती हैं यहाँ तक कि मुझे भी उनकी कमी खलती है. मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूँ, मैंने उनका बहुत बेसब्री से पूरे कोरोना काल में वेट किया और आज भी करता हूं. हम एक चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं कि वो कहे कि मैं वापस आ रही हूं और हमें नई दया बेन को न लाना पड़ें.”

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई