Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Flats: DDA दे रही है मात्र 11 लाख में दिल्ली में घर खरीदने का मौका, ऐसे करें आवेदन

Delhi Flats: DDA दे रही है मात्र 11 लाख में दिल्ली में घर खरीदने का मौका, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्लीः दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (DDA) ने 2022 के लिए अपनी हाउसिंग स्कीम लागू कर दी है। इस बार हाउसिंग स्कीम में नरेला सब सिटी में 8530 घरों को बिक्री के लिए रखा गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से शुरू हो चुका है। इस योजना का लाभ लोगों […]

DDA Flats
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2022 14:12:55 IST

नई दिल्लीः दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (DDA) ने 2022 के लिए अपनी हाउसिंग स्कीम लागू कर दी है। इस बार हाउसिंग स्कीम में नरेला सब सिटी में 8530 घरों को बिक्री के लिए रखा गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से शुरू हो चुका है। इस योजना का लाभ लोगों को फर्स्ट कम फर्स्ट आधार पर मिलेगी। इस योजना में फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर और कम आय वाले वर्ग को मिलेगा।

डीडीए ने किया ट्वीट

डीडीए ने एक ट्वीट में कहा, “आज से डीडीए 8500 फ्लैट लॉन्च करके नरेला सब-सिटी के विस्तार के लिए नए कदम उठा रहा है। यह ईडब्ल्यूएस और एलआईजी कैटेगरी के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अपना घर बनाने का मौका है। ऑनलाइन पेमेंट करके अपना फ्लैट तुरंत रिजर्व करें।”

पहले आओ, पहले पाओ

बता दें कि अब तक डीडीए के फ्लैट लॉटरी सिस्टम से बुक किए जाते रहे है। इस बार फ्लैटों को पूरी तरह ऑनलाइन तरीके से दिया जा रहा है। अगर आप ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में अपना घर बुक करना चाहता हैं, तो उसे बुकिंग के दौरान 10,000 रुपये देने होंगे। और वहीं एलआईजी कैटेगरी में घर की बुकिंग करते हैं तो उसके लिए आपको 15,000 रुपये लगेंगे। यह बुकिंग अमाउंट बाद में आपके फ्लैट की कुल लागत में से घटा दिया जाएगा। बता दें कि अगर कोई व्यक्ति अपना अलॉटमेंट कैंसल करता है तो उसकी बुकिंग राशि वापस नहीं होती है।

ऑनलाइन करें आवेदन

सबसे पहले http://www.dda.gov.in या http://www.eservices.dda.org.in पर लॉगिन करें। उसके बाद ‘पहले आओ पहले पाओ आधार’ वाले लिंक को खोलें। उसके बाद मनपसंद फ्लैट का चयन करिए। आप जिस फ्लैट को चुनेंगे तो वह आधे घंटे के लिए ब्लॉक हो जाएगा। अगर आप बुकिंग अमाउंट जमा करेंगें, तो फ्लैट बुक हो जाएगा। और आपने बुकिंग अमाउंट जमा नहीं किया तो वह दोबारा सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। जिन लोगों का फ्लैट बुक होगा तो उन्हें डीडीए की ओर से नोटिस मिलेगा। आवेदक को फ्लैट की राशि जमा करने के लिए 3 महीने का समय दिया जाएगा। पैसा पूरा जमा करने के बाद ही लोगों को घर हस्तांतरित किया जाएगा।