Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Auto news in hindi: गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, रहेगा सेफ

Auto news in hindi: गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, रहेगा सेफ

Auto news in hindi: अगर आप ऐसा सोचते हैं कि सिर्फ गाड़ी की सर्विस करवा लेने से आपकी गाड़ी में कोई दिक्क्त नहीं आएगी और निश्चिंत हो जाते हैं, तो आपको बता दें कि आपका ऐसा सोचना बेहद गलत है.   संबंधित खबरें iPhone 16, iPhone 15, MacBook, iPad और Apple Watch पर बंपर डिस्काउंट, […]

Auto news in hindi: गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, रहेगा सेफ
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2022 20:11:26 IST

Auto news in hindi: अगर आप ऐसा सोचते हैं कि सिर्फ गाड़ी की सर्विस करवा लेने से आपकी गाड़ी में कोई दिक्क्त नहीं आएगी और निश्चिंत हो जाते हैं, तो आपको बता दें कि आपका ऐसा सोचना बेहद गलत है.

 

अगर आपकी गाड़ी की ठीक तरीके से देखभाल न की जाए, तो इससे आपकी कार बीच रास्ते में ही परेशानी का कारण बन सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि हम सिर्फ पुरानी गाड़ियों के बारे में बात करे रहे हैं.

 

तो आपको बता दें ऐसा जरूरी नहीं है कि ये परेशनी सिर्फ पुरानी गाड़ी में ही देखने को मिले। ऐसा इसलिए क्योंकी अगर नई गाड़ी की भी सही तरीके से देखभाल न की जाए तो उसमें भी आपको परेशानी देखने को मिल सकती है.

 

 

इसलिए आज हम आपको इनख़बर के इस ऑटो न्यूज़ के ब्लॉग में गाड़ी की देखभाल से जुडी कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिनसे आप अपनी गाड़ी का खास ख्याल रख सकते हैं.

 

➡ टायर प्रेशर का रखें ध्यान

किसी भी गाड़ी के टायर प्रेशर का सीधा असर माइलेज पर पड़ता है. जी हां, आपको बता दें कि टायर प्रेशर में गड़बड़ी होने के चलते ये गाड़ी के माइलेज को कम कर देता है और ये आगे चलके हादसा का कारण भी बन सकता है.

 

इसलिए आप लगातार रूप से टायर के प्रेशर को चेक करें. आप पेट्रोल पंप पर फ्री में इसकी जांच करवा सकते है. आजकल नई गाड़ियों में इसके के लिए टायर प्रेशर मॉनिटर का सिस्टम भी दिया जाने लगा है.

 

➡ इंजन की सफाई जरुरी

गाड़ी के इंजन को ठीक रखने के लिए आप हमेशा अच्छे पंप से ही क्लीन फ्यूल भरवाएं. इसके साथ ही लगातार तौर पर इसको बाहर से साफ करवाना भी बेहद जरुरी है. इसके लिए आप किसी इंजन क्लीनर इस्तेमाल करें।

 

➡ बैटरी को रखें अच्छी कंडीशन में

 

समय के साथ गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी के टर्मिनल्स पर कार्बन इकठ्ठा होने लगती है. इससे गाड़ी में स्पार्किंग और पॉवर में कमी जैसी समस्याएं होने लगती है. ऐसे में इसकी सफाई करवाना भी काफी आवश्यक हो जाता है.

 

➡ वाइपर्स को भी ठीक रखें

अगर आपकी गाड़ी के विंडशील्ड के वाइपर्स किसी तरह की परशानी हो जाती है तो आप इसे तुरंत सही करा लें. खराब वाइपर्स के साथ आप कभी भी अपनी गाड़ी को बहार लेकर न निकले। खासकर बारिश के मौसम में ये काफी खतरनाक साबित हो सकती है.