Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्रेन में पत्नी के शव के साथ किया 500 km का सफर, किसी को भनक तक नहीं लगने दी

ट्रेन में पत्नी के शव के साथ किया 500 km का सफर, किसी को भनक तक नहीं लगने दी

पटना: लुधियाना से बिहार जा रही ट्रेन में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की डेड बॉडी के साथ करीब 500 किलोमीटर तक सफर करता रहा. रेलवे पुलिस को जब अन्य यात्रियों द्वारा जब सूचना मिली तो तुरंत ट्रेन से महिला के शव को उतारा गया. कहा जा रहा है कि उसकी पत्नी की मौत ट्रेन में […]

Mordhwaj Express Train
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2022 13:59:14 IST

पटना: लुधियाना से बिहार जा रही ट्रेन में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की डेड बॉडी के साथ करीब 500 किलोमीटर तक सफर करता रहा. रेलवे पुलिस को जब अन्य यात्रियों द्वारा जब सूचना मिली तो तुरंत ट्रेन से महिला के शव को उतारा गया. कहा जा रहा है कि उसकी पत्नी की मौत ट्रेन में हार्ट अटैक से हो गई थी।

करीब बैठे यात्रियों ने सूचना दी

पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में अपनी पत्नी की डेड बॉडी के साथ करीब 500 किलोमीटर तक सफर करता रहा. उसके सीट के पास बैठे यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. जिसके बाद शाहजहांपुर की रेलवे पुलिस ने महिला की डेड बॉडी को ट्रेन से उतारा।

रेलवे पुलिस ने किया जब्त

लुधियाना से बिहार जा रही ट्रेन में पत्नी की मौत होने के बावजूद भी, उसके शव के साथ मृतका का पति कई किलोमीटर तक ट्रेन में यात्रा करता रहा. यात्रियों की सूचना देने पर रेलवे पुलिस ने शाहजहांपुर में महिला के शव को जब्त कर लिया है।

हार्ट अटैक से हुई मौत

पुलिस ने कहा कि लुधियाना से बिहार जा रही मोरध्वज एक्सप्रेस ट्रेन में नवीन कुमार नामक का शख्स अपनी पत्नी के साथ बिहार के औरंगाबाद जा रहा था. रास्ते में ट्रेन पर उसकी पत्नी उर्मिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद उसने किसी को इस घटना की जानकारी नहीं दी और पत्नी के शव के साथ करीब 500 किलोमीटर तक ट्रेन पर सफर जारी रखी।

काफी समय पहले हुई थी मौत

ट्रेन में पास की सीट पर बैठे यात्रियों को जब भनक लगा तो उन्होंने ट्रेन में डेड बॉडी होने की सूचना तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद शाहजहांपुर में रेलवे पुलिस बल ने चिकित्सक के साथ मिलकर महिला के शव को ट्रेन से नीचे उतार लिया। डॉक्टरों ने कहा कि महिला की मौत काफी समय पहले हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच और मृतका के पति से भी पूछताछ की जा रही है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना