Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रेग्नेंसी में भी खूब मेहनत कर रही है आलिया, फैंस ने कहा बॉस लेडी

प्रेग्नेंसी में भी खूब मेहनत कर रही है आलिया, फैंस ने कहा बॉस लेडी

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। जैसे की हम सभी जानते है कि आलिया प्रेग्नेंट हैं इसके बावजूद एक्ट्रेस अपने काम में कोई समझौता नहीं कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने काम को […]

alia bhatt
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2022 19:22:07 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। जैसे की हम सभी जानते है कि आलिया प्रेग्नेंट हैं इसके बावजूद एक्ट्रेस अपने काम में कोई समझौता नहीं कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने काम को पूरा करने के लिए सेट पर पहुंची हैं। इस दौरान आलिया ब्लू ओवरसाइज टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं। उनके साथ रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं। आलिया को प्रेग्नेंसी में भी काम करता देख उनके फैंस उनकी खूब तारीफ़ कर रहे यहीं।

एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान इन्हें इसी तरह मेहनती बनाए रखें ‘। वहीं दूसरे यूजर ने उन्हें ‘बॉस’ कहा है। बता दें, ये साल आलिया और रणबीर के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। इस साल दोनों ने 14 अप्रैल को शादी की थी और कुछ दिन बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी।

ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन

पहला शुक्रवार 36.42 करोड़ रुपये
पहला शनिवार 42.41 करोड़ रुपये
पहला रविवार 45.66 करोड़ रुपये
पहला सोमवार 16.5 करोड़ रुपये
पहला मंगलवार 14.00 करोड़ रुपये
पहला बुधवार 11 करोड़ रुपये
पहला गुरुवार 9.02 करोड़ रुपये
दूसरा शुक्रवार 10.6 करोड़ रुपये
दूसरा शनिवार 17 करोड़ रुपये (लगभग)
टोटल कलेक्शन 200.82 करोड़ रुपये

आठवें दिन कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन

पहले हफ्ते में ‘ब्रह्मास्त्र’ ने लगभग 174 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 300 करोड़ रुपये पार कर चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार, 16 सितम्बर को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 10 से 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अपने दूसरे वीकेंड पर यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने के पूरी तरह से तैयार है।

रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 15% की जम्प मारी है। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन थिएटरों में भी दर्शक इसे देखने के लिए पहुंचे थें। साउथ में भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली। ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे वीकेंड की कमाई के बाद यह फिल्म हिट साबित होगी।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना