Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • आजादपुर चौक से लेकर पंजाबी बाग…दिल्ली की सड़कों के यह डार्क स्पॉट ले सकते हैं आपकी जान

आजादपुर चौक से लेकर पंजाबी बाग…दिल्ली की सड़कों के यह डार्क स्पॉट ले सकते हैं आपकी जान

नई दिल्ली : राजधानी की सड़कों को देश की सबसे असुरक्षित सड़कों में गिना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस महानगर में एक्सीडेंट सबसे ज़्यादा होते हैं. हालांकि बनाने और रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अपनी ‘क्रैश रिपोर्ट’ पब्लिश की है. इस रिपोर्ट में दिल्ली की सड़कों […]

delhi roads dark spots 84 spots car crashes most
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2022 18:39:51 IST

नई दिल्ली : राजधानी की सड़कों को देश की सबसे असुरक्षित सड़कों में गिना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस महानगर में एक्सीडेंट सबसे ज़्यादा होते हैं. हालांकि बनाने और रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अपनी ‘क्रैश रिपोर्ट’ पब्लिश की है. इस रिपोर्ट में दिल्ली की सड़कों में करीब 87 ऐसे डार्क स्पॉट और 10 ब्लैक स्पॉट बताए गए हैं जहां सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट होते हैं. अगर आप भी दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चलाते हैं तो आपको जान लेने की जरूरत है कि कौन सी हैं ये सड़कें.

ब्लैक स्पॉट

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) सुरेन्द्र यादव द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर 10 ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं जहां सबसे ज़्यादा एक्सीडेंट होते हैं. इनमें आजादपुर चौक, भलस्वा चौक, मुकरबा चौक, बुराड़ी चौक, मजनूं का टीला, पंजाबी बाग चौक, गाजीपुर फ्लाईओवर मुर्गा मंडी, मुकुंदपुर चौक, रजोकरी फ्लाईओवर और मधुबन चौक का नाम शामिल हैं जहां एक्सीडेंट का खतरा सबसे अधिक होता है. रिपोर्ट्स बताती हैं की राष्ट्रीय राजधानी में साल 2021 में कुल 4720 सड़क हादसे हुए हैं. इनमें से कुल 1239 लोगो की जान चली गई. जबकि 4273 लोग घायल हो गए.

आउटर रिंग पर हैं सबसे ज्यादा डार्क स्पॉट

दूसरी तरफ राजधानी में दुर्घटना की घटनाओं के लिए जिम्मेदार संभावित ऐसे 87 डार्क स्पॉट की भी पहचान की गई है. इनमें से सबसे ज्यादा डार्क स्पॉट आउटर रिंग रोड पर स्थित हैं. पुलिस ने बाहरी रिंग रोड पर कुल 18 डार्क स्पॉट की पहचान की है जिसमें से रिंग रोड पर 14, जी. टी. करनाल रोड पर 8, वजीराबाद रोड पर 6 और एन. एच. 24 पर मौजूद 5 डार्क स्पॉट सबसे ज़्यादा खतरनाक हैं. दिल्ली पुलिस अभी भी इन सभी जगहों पर अधिक एक्सीडेंट के कारणों की पहचान कर उनमें सुधार कर रही है. ताकि एक्सीडेंट की घटनाओं में कमी आए. बता दें, एक्सीडेंट के लिए सबसे ज़्यादा तेज रफ़्तार को जिम्मेदार माना जाता है. इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव, गलत साइड भी ऐसे कारक हैं जिस वजह से सबसे ज़्यादा एक्सीडेंट होते हैं.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर