कुबूल है’ फेम एक्ट्रेस Nishi Singh का निधन, चार साल पहले मार दिया था लकवा
कुबूल है’ फेम एक्ट्रेस Nishi Singh का निधन, चार साल पहले मार दिया था लकवा
मुंबई. सीरियल इश्कबाज में अनिका की चाची का किरदार निभाने वाली निशी सिंह भादली का निधन हो गया है. निशी पिछले चार सालों से पैरालिसिस का शिकार थीं और बिस्तर पर ही थी, इसी दौरान 17 सितंबर की रात उन्हें खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद आज दोपहर 3 […]
मुंबई. सीरियल इश्कबाज में अनिका की चाची का किरदार निभाने वाली निशी सिंह भादली का निधन हो गया है. निशी पिछले चार सालों से पैरालिसिस का शिकार थीं और बिस्तर पर ही थी, इसी दौरान 17 सितंबर की रात उन्हें खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद आज दोपहर 3 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.