Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडिया गेट गए सिद्धार्थ मल्होत्रा, मिलने आए लाखों फैंस, वायरल हुआ वीडियो

इंडिया गेट गए सिद्धार्थ मल्होत्रा, मिलने आए लाखों फैंस, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। आपको बता दें, योद्धा के अगले शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में हो रही है, जिसके चलते सिद्धार्थ मल्होत्रा शूटिंग करने इंडिया गेट पहुंचे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर […]

siddharth malhotra
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2022 19:20:20 IST

मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। आपको बता दें, योद्धा के अगले शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में हो रही है, जिसके चलते सिद्धार्थ मल्होत्रा शूटिंग करने इंडिया गेट पहुंचे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग के दौरान लोग वहां पहुंचे हैं। शूटिंग को देख फैंस ने सिद्धार्थ से मिलने की रिक्वेस्ट भी की। वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने फैंस से मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं। सिद्धार्थ ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके फैंस उनसे मिलकर काफी खुश दिख रहे है। इस दौरान सिद्धार्थ ने लोगों से हाथ भी मिलाया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई है। बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म योद्धा 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

थैंक गॉड को लेकर विवादों में है एक्टर

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म थैंक गॉड(Thank God) को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल इस फिल्म पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि इसमें भगवान का अपमान किया गया है। फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में नजर आ रहे हैं। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार चित्रगुप्त किसी भी व्यक्ति के धरती पर किए पाप और पुण्यों का हिसाब करते हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर की शुरुआत आयान यानी सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) के एक कार एक्सिडेंट के साथ की गई है। जिसके बाद वह सीधा चित्रगुप्त यानी अजय देवगन के पास पहुंच जाते हैं। आयान चित्रगुप्त से अपनी मौत का पूछता है तो वह बताते हैं.. न वो जिंदा हैं, न उनकी मृत्यु हुई है, बल्कि वो कहीं बीच में अटके हुए हैं। इसके बाद कहानी की शुरुआत होती है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्कफ्रंट

वहीं, बात अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की करें तो वो इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वो एक पुलिस आधिकारिक के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो मिशन मजनू में भी दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।

 

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर