Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • शेयर बाजार : भारतीय शेयर बाजार में तेजी , निफ़्टी और सेंसेक्स में भारी उछाल

शेयर बाजार : भारतीय शेयर बाजार में तेजी , निफ़्टी और सेंसेक्स में भारी उछाल

नई दिल्ली : आज भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा , कई दिनों से लगातार गिरावट के बाद आज निफ़्टी हरे निशान में खुला बाजार खुलते ही निफ़्टी में लगभग 140 अंक की गैप – अप ओपनिंग देखने को मिली , और अपने महत्वपूर्ण रेसिस्टेन्स 17800 के अंक को तोड़ कर कारोबार […]

Stock Market
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2022 13:07:58 IST

नई दिल्ली : आज भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा , कई दिनों से लगातार गिरावट के बाद आज निफ़्टी हरे निशान में खुला बाजार खुलते ही निफ़्टी में लगभग 140 अंक की गैप – अप ओपनिंग देखने को मिली , और अपने महत्वपूर्ण रेसिस्टेन्स 17800 के अंक को तोड़ कर कारोबार करने में निफ़्टी सफल रहा है. अभी खबर लिखे जाने तक निफ़्टी दिन के उच्तम अस्तर 17880 पर कारोबार कर रहा है। वही सेंसेक्स कि बात करे तो लगभग 400 अंक कि गैप – अप ओपनिंग देखने को मिली और कारोबार शुरू होते ही बाजार में खरीदारी देखने को मिला जिसके वजह से सेंसेक्स ने अपने रेसिस्टेन्स ( रुकावट वाला अंक ) पॉइंट 59930 पर पहुंच गया लगभग 770 अंक कि तेज़ी अभी सेंसेक्स में देखने को मिल रही है उम्मीद है बाजार में खरीदारी जारी रहेगी।

बैंक निफ़्टी का क्या है हाल

निफ़्टी और सेंसेक्स कि तुलना में बैंक निफ़्टी पहले भी मजबूत नजर आ रहा था लेकिन बाजार से सपोर्ट नहीं मिलने के कारण बैंक निफ़्टी में भी गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन आज के कारोबार में बैंक निफ़्टी में भी गैप – ओपनिंग देखने को मिला और अभी खबर लिखे जाने तक बैंक निफ़्टी में 670 अंको की तेज़ी देखने को मिल रही है।

बाजार के दिग्गज शेयरों में आयी तेज़ी
बाजार के दिग्गज शेयर बजाज फाइनेंस में 2% की तेज़ी देखने को मिल रही वही रिलायन्स इण्डस्ट्रीज में 1% से ऊपर की तेज़ी जारी है , दिग्गज बैंकिंग शेयर एक्सिस बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक में लगभग 2% से ऊपर की तेज़ी जारी है HDFC बैंक में 1% से ऊपर की तेज़ी जारी है।

क्या हो सकती है बाजार की चाल
आज बाजार कहा बंद होते है यह बहुत निर्भर करेगा बाजार के अगले चाल के लिए।