Bollywood: माधुरी दीक्षित फिल्मों में पहले से कम नजर आती हैं लेकिन बावजूद इसके माधुरी दीक्षित अपनी अदा को लेकर चर्चे में बनी रहती हैं. ऐसा ही कमाल माधुरी की खूबसूरती ने एक बार फिर से कर दिया है.
55 की उम्र में भी माधुरी न सिर्फ जवां नजर आती है बल्कि जब वो इंडियन स्टाइल के ऑउटफिटस पहनती है तो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं. और ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं बल्कि ये उनकी तस्वीरें बयां कर रही हैं.
Madhuri Dixit
दरअसल, माधुरी दीक्षित ने साड़ी पहने हुए अपनी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की हैं, जिसमें अदाकारा इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं कि जिन्हें देखकर किसी की भी नज़रे उन पर से हटाना आसान नहीं होगा।
माधुरी जब भी किसी इवेंट में जाती हैं तो लोग उनकी ब्यूटी से लेकर स्टाइलिंग तक को फॉलो करने में लग जाते हैं और आखिर ऐसा क्यों न हो? हाफ सेंचुरी की उम्र के बाद भी उनकी खूबसूरती की टक्कर में जो कोई नहीं हैं.
Madhuri Dixit
एलिगेंट और ब्यूटीफुल माधुरी आज भी करोड़ों दिलों पर राज करती है. माधुरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में माधुरी ने ट्रेडिशनल इंडियन ऑउटफिट पहना हुआ था जिसपर से आँखें हटाना बेहद मुश्किल था.
इन तस्वीरों में माधुरी ने रानी कलर की कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनी थी. ये कलर बेहद ही आई शूदिंग कलर था. माधुरी की साड़ी एक वेट अटायर था, जिसके ऊपर महीन कढ़ाई की गई थी जो साड़ी को और भी स्टनिंग बना रही थीं।
माधुरी की साड़ी में हेवी कढ़ाई की जगह प्रिंट ऑन प्रिंट पैटर्न नजर आ रहा था. साड़ी का ये पैटर्न इसकी रॉयल्टी को बयां कर रहा था और इसमें माधुरी दीक्षित भी काफी सुन्दर नजर आ रही थी.
Madhuri Dixit
माधुरी के इस रानी कलर वाली साड़ी को नामी फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना ने डिज़ाइन किया था. पुनीत बलाना के कलेक्शन वाले आउटफिट्स ग्लैमर में जबर्दस्त तड़का लगाने का काम करते हैं.
एक्ट्रेस की साड़ी को पूरी तरह टिशू सिल्क के इस्तेमाल से तैयार किया गया था. इस साड़ी को कैरी करना काफी आसान था. ओवरऑल अटायर का पैटर्न ब्लॉक प्रिंट से उकेरा गया था. माधुरी की ये रानी कलर वाली साड़ी को साथ हाथ से तैयार किया गया था और इसके बॉर्डर पर स्कल्पटेड स्टाइल वाली एम्ब्रोइडरी की गई थी.
माधुरी की साड़ी के बॉर्डर से लेकर उसकी हेमलाइन तक सिल्क के धागों से मिरर वर्क किया गया था. अदाकारा ने इसी के कंट्रास्ट के साथ मैच चोली को पहना था. जी हां, माधुरी ने अपने ऑउटफिट को कम्पलीट करने के लिए स्लीव्सलेस पैटर्न वाला ब्लाउज कैरी किया था जिसका डीपकट नेकलाइन था.
माधुरी इस लुक में बेहद क्लासिक लग रही थी. माधुरी ने इस ट्रेडिशनल ड्रेप के साथ स्टेटमेंट जूलरी काफी एलिगेंट रखा था. एक्ट्रेस ने अपने नेक पोर्शन को बेहद शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया था, इसके लिए माधुरी ने किसी तरह का कोई हेवी नेकपीस नहीं पहना हुआ था।
इसके साथ ही माधुरी ने एलिगेंट जूलरी के तौर पर ब्रॉन्ज कलर वाली ड्राप डाउन इयरिंग्स पहनी थीं. ओवरऑल जूलरी की बात करें तो माधुरी ने अपने एक हाथ में मैचिंग की बैंगल्स भी पहनी थीं। वहीं अदाकारा ने मेकअप भी काफी बेसिक मैट एंड फ्लॉलेस किया था, जिसके साथ ही माधुरी ने माथे पर सुंदर सी बिंदी भी लगाई हुई थी।
Madhuri Dixit
फोटोज- @madhuridixitnene
पोर्नोग्राफी, सट्टेबाजी जैसे विवादों से घिरने वाले Raj Kundra बिग बॉस में आएंगे नज़र?