Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Big Boss 16 में आएंगे Jacqueline के पुराने लवर Sajid Khan, यौन उत्पीड़न का लग चुका है आरोप

Big Boss 16 में आएंगे Jacqueline के पुराने लवर Sajid Khan, यौन उत्पीड़न का लग चुका है आरोप

नई दिल्ली : बिग बॉस के अगले सीजन का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. हर साल की तरह ही इस साल भी बिग बॉस के घर में कई कंट्रोवर्सियल चेहरे देखने को मिलेंगे. अब खबर आ रही है कि शो मेकर्स ने विवादित फिल्म मेकर साजिद खान को भी शो में आने के लिए […]

Sajid khan can come in big boss 16 house know his all controversies
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2022 21:32:53 IST

नई दिल्ली : बिग बॉस के अगले सीजन का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. हर साल की तरह ही इस साल भी बिग बॉस के घर में कई कंट्रोवर्सियल चेहरे देखने को मिलेंगे. अब खबर आ रही है कि शो मेकर्स ने विवादित फिल्म मेकर साजिद खान को भी शो में आने के लिए अप्रोच किया है. अगर वह शो में आते हैं तो शो का मसाला डबल होने से कोई नहीं रोक सकता है. आइए जानते हैं क्यों.

लगा है साजिद खान पर बैन

बिग बॉस में वही लोग आते हैं जिनका नाता कंट्रोवर्सी से बहुत पुराना हो. इस घर में सीधा-साधा जीवन जीने वालों को कुछ ख़ास तवज्जो नहीं दी जाती है. ऐसा ही एक नाम है साजिद खान जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एक से बढ़कर एक कंट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है. फिल्म मेकर साजिद खान का नाम बॉलीवुड की विवादित अभिनेत्री जैकलीन से भी जुड़ चुका है. इसके अलावा उनपर लगा IFTA यानी इंडियन फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन का बैन भी किस नहीं छिपा हुआ है.

मी टू मूवमेंट में सामने आया नाम

साल 2018 में मीटू मूवमेंट में भी साजिद खान का नाम सामने आ चुका है. उस समय साजिद पर मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा, रैशेल व्हाइट समेत कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इन लोगों में पत्रकार करिश्मा उपाध्याय का नाम भी शामिल था. इन सभी आरोपों के तर्ज़ पर ही साजिद को लेकर फिल्म असोसिएशन ने बैन लगा दिया था. इस विवाद के बाद से ही फिल्म मेकर मीडिया और पब्लिक से दूरी बनाए हुए हैं.

जैकलीन फर्नांडीज से था रिश्ता

साजिद के कंट्रोवर्सियल होने का एक और बड़ा कारण है इस समय सुकेश चन्द्रा के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी जैकलीन फर्नांडीज। एक समय में साजिद और जैकलीन फर्नांडीज एक दूसरे को डेट कर रहे थे हालांकि बाद में अभिनेत्री के पास कई और बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे और दोनों का ब्रेकअप हो गया. अगर साजिद बिग बॉस के घर में आते हैं तो वह जैकलीन फर्नांडीज से जुड़े कई बड़े खुलासे कर सकते हैं. बता दें, ईडी इस मामले में लगातार जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ कर रही है. उनपर आरोप है कि उन्होंने महाठग से कई करोड़ के गिफ्ट्स लिए थे.

इन सभी विवादों को देखते हुए ही साजिद को बिग बॉस में लाना एक बड़ा मूव हो सकता है. हालंकि फिल्म मेकर ने इस ऑफर को लेकर हां कहा है या कहेंगे इसे लेकर अब तक कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है.

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं