Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • विधानसभा सभा चुनाव की तैयारियां तेज़, आयोग करेगा चुनावी राज्यों का दौरा

विधानसभा सभा चुनाव की तैयारियां तेज़, आयोग करेगा चुनावी राज्यों का दौरा

नई दिल्ली. इस साल के अंत तक गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में ज़ोरों-शोरों से जुटी है. विशेषकर गुजरात में चुनाव की तैयारियां तो ज़ोरों से चल रही है. आम आदमी ने गुजरात में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी किसी भी कीमत […]

Election Commission
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2022 18:22:31 IST

नई दिल्ली. इस साल के अंत तक गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में ज़ोरों-शोरों से जुटी है. विशेषकर गुजरात में चुनाव की तैयारियां तो ज़ोरों से चल रही है. आम आदमी ने गुजरात में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी किसी भी कीमत पर सत्ता में आना चाहती है. ऐसे में, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल समय-समय पर गुजरात का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कई चुनावी वादें भी किए हैं. उन्होंने फ्री बिजली, शिक्षा व्यवस्था और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने जैसे वादें किए हैं. इसी कड़ी में चुनाव आयोग भी चुनावी राज्यों यानी हिमाचल प्रदेश और गुजरात का दौरा करने वाला है.

26 सिंतबर यानी सोमवार को चुनाव आयोग की टीम गुजरात जा सकती है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे चुनावी राज्यों यानी हिमाचल प्रदेश और गुजरात के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं, चुनाव अच्छे से संपन्न हो इसके लिए आयोग सारे जरूरी कदम उठाएगा. दरअसल, चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले आयोग तैयारियों की समीक्षा करना चाहता है, इसलिए चुनाव आयुक्त चुनावी राज्यों के दौरे पर जाने वाले हैं.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे गुरुवार से हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान वे तैयारियों की समीक्षा करने और चुनावों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करने वाले हैं. वहीं, सोमवार को कुमार और पांडे चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेने गुजरात जा सकते हैं. हिमालच प्रदेश और गुजरात विधानसभाओं का कार्यकाल आठ जनवरी 2023 और 23 फरवरी 2023 को खत्म हो जाएगा.

 

 

विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने आधी रात में किया फोन, पूछा- जाग रहे हो? जानिए पूरा किस्सा

अखिलेश यादव ने की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात, आजम खान को लेकर की बातचीत

Tags