Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गुडबाय: गुलाबी ड्रेस पहन रश्मिका ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुआ वीडियो

गुडबाय: गुलाबी ड्रेस पहन रश्मिका ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई: पुष्पा फेम श्रीवल्ली उर्फ़ रश्मिका मंदाना अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खूब सुर्ख़ियों में है। जी हाँ! रश्मिका महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। फिल्म में रश्मिका बिग बी की बेटी […]

Rashmika Mandanna
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2022 19:04:46 IST

मुंबई: पुष्पा फेम श्रीवल्ली उर्फ़ रश्मिका मंदाना अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खूब सुर्ख़ियों में है। जी हाँ! रश्मिका महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। फिल्म में रश्मिका बिग बी की बेटी का किरदार निभा रही हैं। फैंस भी उनकी इस फिल्म के लिए उत्सुक है। अब रश्मिका को नेशनल क्रश तो कहा ही जाता है। अब हाल ही में फिल्म से उनका पार्टी सॉन्ग रिलीज किया गया था। गुडबाय का प्रमोशन एक्ट्रेस जोरों-शोरो से कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस एक बार फिर स्पॉट हुईं, लेकिन हमेशा फैंस की तारीफ बटोरने वाली रश्मिका ने इस बार भी अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया।

Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna

पिंक ड्रेस में दिखी एक्ट्रेस

रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म गुड बाय के प्रमोशन के लिए जुहू पहुंचीं है। इस दौरान रश्मिका पिंक और व्हाइट कलर के चेक प्रिंट वाली ड्रेस में नजर आई। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने ऊपर से मैचिंग जैकेट से कवर किया है।

द हिक सॉन्ग को फैंस कर रहे हैं पसंद

‘गुडबाय’ के सॉन्ग ‘द हिक सॉन्ग’ को शरवी यादव ने अपनी आवाज दी है। लिरिक्स विकास बहल व एटी ने लिखा है। इस गानें को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है। ‘द हिक सॉन्ग’ को कोरियोग्राफ विजय गांगुली ने किया है। ‘द हिक सॉन्ग’ को रिलीज के कुछ घंटे के बाद ही 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

2 मिनट 59 सेकंड का जबरदस्त ट्रेलर

2 मिनट 59 सेकंड का ये ट्रेलर पूरी तरह से आपको खुद से जोड़ने पर मजबूर कर देगा। क्योंकि शुरुआत से लेकर अंत तक आपको इस ट्रेलर में फैमिली वाइब्स फील होगी । अमिताभ बच्चन की पंचिंग लाइंस जहां दिल को छू लेती है, तो वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की बेटी का किरदार निभा रही रश्मिका मंदाना का दुख भरी परिस्थिति में भी कूल अंदाज देखने को मिल रहा है। अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के बीच ट्रेलर में खूब नोक-झोंक नजर आई तो वहीं नीना गुप्ता की कॉमेडी और अमिताभ बच्चन के साथ उनका रोमांटिक अंदाज आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगा। इस पूरे ट्रेलर में फैमिली ड्रामा से लेकर कॉमेडी और इमोशंस हर चीज ऑडियंस को देखने को मिलेगी।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव