Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Ankita Bhandari Murder: अंकिता को पता चल गई पुलकित की ये काली सच्चाई, इसीलिए कर दी हत्या

Ankita Bhandari Murder: अंकिता को पता चल गई पुलकित की ये काली सच्चाई, इसीलिए कर दी हत्या

देहरादून. Ankita Bhandari Murder: पांच दिनों से लापता रिज़ॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता का पता चल गया है, लेकिन अफ़सोस अब अंकिता हमारे बीच नहीं है. युवती की निर्मम हत्या कर दी गई है. पौड़ी गढ़वाल की नंदालस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की अंकिता भंडारी पिछले पांच दिनों से लापता थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते […]

Ankita Murder case
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2022 21:40:55 IST

देहरादून. Ankita Bhandari Murder: पांच दिनों से लापता रिज़ॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता का पता चल गया है, लेकिन अफ़सोस अब अंकिता हमारे बीच नहीं है. युवती की निर्मम हत्या कर दी गई है. पौड़ी गढ़वाल की नंदालस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की अंकिता भंडारी पिछले पांच दिनों से लापता थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने कबूला जुर्म

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस मामले में पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे, अंकित उर्फ पुलकित आर्य (19) , सौरभ भाष्कर, और पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है.

अंकिता को पता चल गई थी ये बात

रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित के रिज़ॉर्ट में वो और उसके दोस्त लड़कियों को बुलाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे और उनके साथ संबंध बनाते थे, अंकिता को पुलकित और उसके दोस्तों की ये सच्चाई पता चल गई थी, ऐसे में पुलकित और अंकिता में बहस होने लगी. पुलकित उसे शांत करवाने के लिए अपना दोस्तों के साथ ऋषिकेश लेकर चला गया. यहाँ भी दोनों में खूब लड़ाई हुई. पुलकित और दोस्तों ने उसपर इलज़ाम लगाया कि वो उन्हें बदनाम करने के लिए उनपर गलत आरोप लगा रही है, लेकिन अंकिता ने कहा कि वो उनका भांडाफोड़ कर देगी.

इसपर पुलकित और उसके दोस्तों को गुस्सा आ गया और वो अंकिता से लड़ने लगे, अंकिता ने गुस्से में पुलकित का फोन नदी में फेंक दिया, इसपर पुलकित को भी गुस्सा आ गया और उसने अंकिता को ही नदी में फेंक दिया. अंकिता मदद के लिए चीख-पुकार करती रही लेकिन पुलकित और दोस्तों ने उसे नहीं बचाया और वहां से भाग निकले.

 

विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने आधी रात में किया फोन, पूछा- जाग रहे हो? जानिए पूरा किस्सा

अखिलेश यादव ने की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात, आजम खान को लेकर की बातचीत