मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘रसिया’ रिलीज हुआ है। इस गाने को फिल्म रिलीज के 15 दिन बाद रिलीज किया गया है। इस रोमांटिक सॉन्ग में आलिया और रणबीर के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही हैं। इस गाने को श्रेया घोषाल और तुषार जोशी ने गाय है। जबकि इस सॉन्ग के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। फिल्म के इस गाने को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है। फिल्म के सभी गानों को जनता का बेशुमार प्यार मिला है। रणबीर और आलिया की जोड़ी को फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की ऑक्यूपेंसी लगभग 85 प्रतिशत थी जो एक ऐसी फिल्म के लिए बहुत ज्यादा है जो पूरे दो हफ़्तों से सिनेमाघरों में चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे शुक्रवार यानी की 23 सितंबर को करीब 9.75 से 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म ने लगभग 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं। इस आंकड़े के बाद फिल्म की कुल कमाई 230 करोड़ रुपए के पार हो गई हूं। रिलीज के 14वें दिन तक फिल्म ने लगभग 223 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन किया था, जिसके बाद शुक्रवार को हुई बंपर कमाई के बाद अब इसकी कुल कमाई लगभग 233 करोड़ रुपए है।
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ का है। आपको बता दें, ब्रह्मास्त्र, रणबीर की पिछली 6 फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जो हाल इन दिनों हिंदी सिनेमा का हो रखा है उस बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन ने एक उम्मीद मेकर्स, स्टार्स और निर्देशकों के लिए जगाई है। पहले दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 37 करोड़ कमाए हैं। वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है।