Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख़ खान का मसक्यूलर लुक देख फैंस के उड़े होश, पठान के लिए की है तैयारी

शाहरुख़ खान का मसक्यूलर लुक देख फैंस के उड़े होश, पठान के लिए की है तैयारी

मुंबई: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन दिनों शाहरुख़ अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में है। उनकी फिल्म जवान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हाइप बनी हुई है। उनकी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही बजट से ज्यादा […]

shahrukh khan
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2022 19:22:54 IST

मुंबई: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन दिनों शाहरुख़ अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में है। उनकी फिल्म जवान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हाइप बनी हुई है। उनकी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही बजट से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अब इस बीच शाहरुख़ खान ने एक पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी फिल्म पठान का लुक शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने जबरदस्त कैप्शन लिखा है। शाहरुख की पोस्ट का ये कैप्शन सोशल मीडिया पर खूब तेजी से फेल रहा है।

आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – , Me to My Shirt today: ”तुम होती तो कैसा होता, तुम इस बात पे हैरान होती, तुम इस बात पे कितनी हंसती, तुम होती तो ऐसा होता #waiting for Pathaan

शाहरुख़ का जबरदस्त सॉन्ग

आपको बता दें कि शाहरुख के इस मसक्यूलर लुक की हर कोई तारीफ़ कर रहा है। इस फोटो में शाहरुख़ के सिक्स पैक ऐब्स ने लोगों का धयान अपनी ओर खींच लिया है। फैंस उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है। फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म पठान के लिए बेहद उत्सुक हैं।

इन फिल्मो में नजर आएंगे शाहरुख

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

 

 

Pakistan Flood:बाढ़ से बेहाल पाकिस्तान, 1600 से ज्यादा मौत, आर्थिक संकट और भुखमरी के हालात

Pakistan’s flood: एंजेलिना जोली को मदद करते देख पाकिस्तानी अभिनेत्री का छलका दर्द