Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल: कुल्लू में पर्यटकों से भरी बस गहरी खाई में गिरी , IIT BHU के 7 छात्रों की मौत

हिमाचल: कुल्लू में पर्यटकों से भरी बस गहरी खाई में गिरी , IIT BHU के 7 छात्रों की मौत

हिमाचल: शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रविवार रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पर्यटकों से भरी बस गहरी खाई में गिरने से 7 छात्रों की मौत हो गई, वहीं 10 छात्र गंभीर रूप से हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र आईआईटी बीएचयू के हैं। NH-305 पर हुआ हादसा बता दें कि […]

Bus Accident - IIT BHU
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2022 09:17:06 IST

हिमाचल:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रविवार रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पर्यटकों से भरी बस गहरी खाई में गिरने से 7 छात्रों की मौत हो गई, वहीं 10 छात्र गंभीर रूप से हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र आईआईटी बीएचयू के हैं।

NH-305 पर हुआ हादसा

बता दें कि ये बड़ा हादसा कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी क्षेत्र में नेशनल हाईवे-305 पर हुआ है। रात करीब साढ़े 8 बजे पर्यटकों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 7 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 5 छात्रों को जोनल अस्पताल और 5 छात्रों को बंजार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अनिंयत्रित होकर गिरी बस

जानकारी के मुताबिक बीती रात कुल्लू में मौसम काफी खराब था, जिसकी वजह से चालक को वाहन मोड़ने में दिक्कत हुई और गाड़ी अनिंयत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही छात्रों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव