Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: पूर्व दिग्गज सचिन और द्रविड़ की इस खास लिस्ट में शामिल हुए कोहली, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Virat Kohli: पूर्व दिग्गज सचिन और द्रविड़ की इस खास लिस्ट में शामिल हुए कोहली, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 4 गगनचुंबी छक्का निकला। अब वो भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के साथ एक खास रिकॉर्ड लिस्ट […]

VIRAT KOHLI
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2022 14:05:17 IST

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 4 गगनचुंबी छक्का निकला। अब वो भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के साथ एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

इस खास लिस्ट में शामिल हुए विराट

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम एक समय काफी मुश्किल में नजर आ रही थी, फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सू्र्यकुमार यादव के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण एवं बड़ी साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही उन्होंने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, दरअसल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे पायदान पर आ गए हैं। कोहली से पहले कोच राहुल द्रविड़ का नाम इस पोजिशन पर तय था, जो अब खिसककर नंबर 3 पर चले गए हैं। भारत के तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची मे टॉप 3 में सचिन, कोहली और द्रविड़ का नाम दर्ज है।

सचिन के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा रन

भारत के तरफ से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 34,357 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। वहीं अब दूसरे नंबर पर विराट कोहली काबिज हो गए हैं, जिन्होंने 471 मैचों की 525 पारियों में कुल 24, 078 रन बनाए हैं। बल्लेबाजों की इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम दर्ज है जिन्होंने 504 मैचों की 599 पारियों में कुल 24,064 रन बनाए हैं।

भारतीय टीम ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी-20 श्रृंखला जीतने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। दरअसल टीम इंडिया ने एक साल सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो पहले पाकिस्तान के नाम था। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने ये रिकॉर्ड पिछले साल बनाया जिसमें उन्होंने 20 टी-20 मैच जीते थे। वहीं भारत ने इस साल मात्र 9 महीने में ही 21 टी-20 जीतकर पाकिस्तान के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात, 2-1 से जीती सीरीज

IND vs AUS: कोहली-सूर्या की आतिशी पारी से भारत की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान का तोड़ा रिकॉर्ड