Inkhabar

Arvind Kejriwal के घर दलित दावत! ऐसे की मेहमान नवाज़ी

नई दिल्ली. कुछ ही महीनों में गुजरात में चुनाव होना है, ऐसे में आम आदमी पार्टी भी गुजरात चुनाव की तैयारियों में तेज़ी से जुटी हुई है. आम आदमी के पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल समय-समय पर गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो बीते दिन गुजरात पहुंचे […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2022 16:24:50 IST

नई दिल्ली. कुछ ही महीनों में गुजरात में चुनाव होना है, ऐसे में आम आदमी पार्टी भी गुजरात चुनाव की तैयारियों में तेज़ी से जुटी हुई है. आम आदमी के पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल समय-समय पर गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो बीते दिन गुजरात पहुंचे थे और यहां दलित समुदाय के सफाई कर्मचारियों के साथ ‘टाउन हॉल’ बैठक कर रहे थे, इस दौरान सभा में मौजूद हर्ष सोलंकी ने उनसे उनके घर खाना खाने के लिए कहा. इसपर केजरीवाल ने उनका निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि पहले आप दिल्ली आइए और मेरे घर खाना खाइये. ऐसे में, आज हर्ष सोलंकी अपने पूरे परिवार के साथ अरविंद केजरीवाल के घर खाना खाने पहुंचे हैं.

हर्ष सोलंकी और उनके परिवार की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बहुत अच्छे से खातिरदारी की. इस दौरान आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा भी मौजूद थे. वहीं, हर्ष सोलंकी को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रिया अदा किया है.

ऐसे हुई थी बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीते दिन गुजरात पहुंचे थे, इस दौरान दोनों एक जनसभा कर रहे थे, इसमें वाल्मीकि समाज के व्यक्ति ने केजरीवाल को अपने घर खाना खाने के लिए आमंत्रित किया। इसपर केजरीवाल ने कहा कि- “मैं आपके घर खाना खाने ज़रूर आऊंगा, लेकिन पहले आपको मेरे घर खाना खाने आना होगा.”

दरअसल, दलित समुदाय के सफाई कर्मचारियों के साथ ‘टाउन हॉल’ बैठक के दौरान हर्ष सोलंकी नामक व्यक्ति ने केजरीवाल को आमंत्रित करते हुए कहा था कि उसने हाल में केजरीवाल को अहमदाबाद में एक बैठक के दौरान ऑटोरिक्शा चालक के रात्रि भोज के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए देखा था और उन्होंने उसके घर खाना भी खाया था, ऐसे में उसने पूछ लिया कि क्या केजरीवाल उसके घर भी खाना खाने आएंगे? इसपर केजरीवाल ने उसे अपने घर दिल्ली खाने पर आमंत्रित किया. वहीं, केजरीवाल के पास ही बैठे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए कहा कि जब इनका परिवार दिल्ली खाने के लिए आएगा तो उन्हें उनकी तरफ से पंजाब भवन में रहने को दिया जाएगा.

 

Tags