Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Grand Vitara और Toyota Hyryder, जानिये दोनों के दाम और फीचर्स, ये है बेस्ट

Grand Vitara और Toyota Hyryder, जानिये दोनों के दाम और फीचर्स, ये है बेस्ट

Grand Vitara Vs Toyota Hyryder: मारुती सुजुकी ने बड़े वक्त के बाद अपनी शानदार एसयूवी ग्रैंड विटारा को लॉन्च कर दिया है. Grand Vitara की शुरुआती कीमत ₹10.45 लाख रुपये से लेकर ₹19.65 लाख तक की है. आपको बता दें ये सभी कीमतें एक्स शोरूम है. मुकाबले की बात करें तो Toyota ने भी हाल […]

Grand Vitara Toyota Hyryder,
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 14:06:07 IST

Grand Vitara Vs Toyota Hyryder: मारुती सुजुकी ने बड़े वक्त के बाद अपनी शानदार एसयूवी ग्रैंड विटारा को लॉन्च कर दिया है. Grand Vitara की शुरुआती कीमत ₹10.45 लाख रुपये से लेकर ₹19.65 लाख तक की है. आपको बता दें ये सभी कीमतें एक्स शोरूम है.

मुकाबले की बात करें तो Toyota ने भी हाल ही में अपनी हाइब्रिड एसयूवी Urban Cruiser Highrider को लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹15.11 लाख से लेकर ₹18.99 लाख तक है. शानदार लुक के साथ आपको इसमें दमदार माइलेज भी मिल जाता है.

• ग्रैंड विटारा की ताबड़तोड़ बुकिंग
• लुक में दमदार है हाइराइडर
• टोयोटा हाइराइडर से सस्ती है ग्रैंड विटारा

 

अब जैसा कि फेस्टिव सीजन आने वाला है और ऐसे में अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए ग्रैंड एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्या आपकी ऑप्शन लिस्ट में भी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइरराइडर है? अगर हां तो इसे खरीदने से पहले दोनों दाम और फीचर्स जान लीजिये।

Grand Vitara में क्या है खास?

सुजुकी की ग्रैंड विटारा में आपको 15 वैरिएंट्स मिल जाते हैं. ये एसयूवी मोनोटोन और डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश की गई है. वहीं इसके माइलेज की बात करें तो ग्रैंड विटारा आपको 27.97 kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है. ये एसयूवी आपको मैनुअल एंड ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिल जाती है.

 

➨ Grand Vitara के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमतें

• Sigma वेरिएंट
कीमत 10.45 लाख रुपये

• Delta वेरिएंट
कीमत 11.90 लाख रुपये

• Zeta वेरिएंट
कीमत 13.89 लाख रुपये

• Alpha वेरिएंट
कीमत 15.39 लाख रुपये

• Alpha+ वेरिएंट
कीमत 15.55 लाख

 

➨ Grand Vitara ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमतें

• Delta वेरिएंट
कीमत 13.40 लाख रुपये

• Zeta वेरिएंट
कीमत 15.39 लाख रुपये

• Alpha वेरिएंट
कीमत 16.89 लाख रुपये

• Alpha डुअल टोन वेरिएंट
कीमत 19.87 लाख रुपये

 

दोनों एसयूवी को चाहने वाले लाखों

 

बताते चलें, ये दोनों एसयूवी मिडसाइज है. दोनों एसयूवी देखने में काफी दमदार और शानदार है. दोनों एसयूवी में आपको ये फीचर्स देखने को मिल जाते हैं:

 

• टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
• वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
• वायरलेस चार्जिंग
• वेंटिलेटेड लेदर सीट
• 360 डिग्री कैमरा
• हेड-अप डिस्प्ले
• एंबिएंट लाइटिंग
• ड्राइव मोड स्विच
• क्रूज कंट्रोल
• वॉयस कमांड
• मल्टीपल एयरबैग्स
• सेफ्टी फीचर्स

 

➨ Toyota Hyryder Urban Cruiser Highrider की कीमतें

• ई (E) वेरिएंट
कीमत 17.09 लाख रुपये

• S वेरिएंट
कीमत 15.11 लाख रुपये

• G वेरिएंट
कीमत 17.49 लाख रुपये

• V वेरिएंट
कीमत 18.99 लाख रुपये

 

 

यह भी पढ़ें