Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • हथियारों से लैस इस SUV को देखकर चकरा जाएगा आपका भी दिमाग, जानिए और क्या है खास

हथियारों से लैस इस SUV को देखकर चकरा जाएगा आपका भी दिमाग, जानिए और क्या है खास

Toyota Land Cruiser: अक्सर VIP ट्रांसपोर्टेशन में आपने टोयोटा लैंड क्रूजर को इस्तेमाल होते देखा होगा। वैसे तो आपने कई सारे बख्तरबंद टोयोटा लैंड क्रूजर के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको जिस बख्तरबंद टोयोटा लैंड क्रूजर के बारे में बताने वाले हैं, ऐसी गाड़ी के बारे में सुनकर शायद आपका दिमाग चकरा […]

Toyota Land Cruiser
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 14:35:45 IST

Toyota Land Cruiser: अक्सर VIP ट्रांसपोर्टेशन में आपने टोयोटा लैंड क्रूजर को इस्तेमाल होते देखा होगा। वैसे तो आपने कई सारे बख्तरबंद टोयोटा लैंड क्रूजर के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको जिस बख्तरबंद टोयोटा लैंड क्रूजर के बारे में बताने वाले हैं, ऐसी गाड़ी के बारे में सुनकर शायद आपका दिमाग चकरा जाएगा।

ये बख्तरबंद Toyota Land Cruiser ने सिर्फ आपको बाहरी हमले से बचाती है बल्कि इसे बाहर भी अटैक के लिए निशाना साधा जा सकता है. इसे SVI इंजीनियरिंग तकनीक से तैयार किया है.

Toyota Land Cruiser Armoured में क्या है खास?

इस टोयोटा लैंड क्रूजर आर्मर्ड में आपको 6 व्हील्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं इसमें एक फ्लैटबेड भी दिया गया है जिससे कि इस पर आसानी से ऑफ-रोड मोटरसाइकिल भी लेकर जाया जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो आम फीचर्स है.

लेकिन आपको बता दें कि इसमें ड्रोन इंटरसेप्टिंग रडार टेक्निक और ग्रेनेड लांचर जैसी फैसिलिटी भी दी गई है जो कसी आम पिकअप में नहीं देखने को मिलते हैं. ये शानदार गाड़ी दक्षिण अफ्रीका में AAD2022 नाम के एक शो में पेश की गई है.

इसलिए तैयार किया गया है बख्तरबंद Toyota Land Cruiser को…..

आपको बता दें कि बख्तरबंद Toyota Land Cruiser खास तौर से मिलिट्री एंड डिफेंस के लिए बनाया गया है. इसका नाम MAX थ्री 6-व्हीलर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें दो एक्सट्रा व्हील्स भी दिए गए हैं. इसमें फ्रंट साइड में ग्रिल और चारों तरफ स्टील आर्मर भी दिए है. इसमें कुल 4 लोग बैठ सकते हैं.

 

इसमें जो सेफ्टी फीचर्स आपको दिए गए हैं वो एंटी-कार्मिक ग्रेनेड और असॉल्ट राइफलों का भी सामना कर सकते हैं. इस हथियारबंद लैंड क्रूजर में पीछे की ओर एक रडार दिया गया है जो ड्रोन के माध्यम से नजर रखता है जिसके बाद इसका ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर एक्टिवेट फीचर खुद एक्टिवेट हो जाता है.

 

यह भी पढ़ें