Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • Reliance Retail : मुकेश अम्बानी ने किया एक और कंपनी का अधिग्रहण , जल्द ही पूरी हो सकती है डील

Reliance Retail : मुकेश अम्बानी ने किया एक और कंपनी का अधिग्रहण , जल्द ही पूरी हो सकती है डील

नई दिल्ली : भारतीय दिग्गज कारोबारी मुकेश अम्बानी जल्द ही एक और कंपनी का अधिग्रहण करने वाले है, मुकेश अम्बानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर ब्यक्ति है। अब उनकी पोर्टफोलियो में एक और कंपनी शामिल होने वाली है इस डील से रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के कारोबार को एक तेज़ी मिलेगी इसी दिशा में केरल […]

Reliance Retail
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 15:01:05 IST

नई दिल्ली : भारतीय दिग्गज कारोबारी मुकेश अम्बानी जल्द ही एक और कंपनी का अधिग्रहण करने वाले है, मुकेश अम्बानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर ब्यक्ति है। अब उनकी पोर्टफोलियो में एक और कंपनी शामिल होने वाली है इस डील से रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के कारोबार को एक तेज़ी मिलेगी इसी दिशा में केरल की इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रोसरी रिटेल चेन बिस्मी (Bismi) के अधिग्रहण के तरफ कदम बढ़ा चुके है।

 

क्या है इस कंपनी का कारोबार

 

केरल की इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रोसरी रिटेल चेन बिस्मी (Bismi) के मैनेजिंग डायरेक्टर साउथ के बड़े बिजनेसमैन वीए अजमल है अगर इस कम्पनी के रेवन्यू कि बात करे तो 800 करोड़ रूपये के आस – पास है। इस कंपनी का प्रमुख काम इलेक्ट्रॉनिक्स और किराना रिटेल सीरीज बिक्री के क्षेत्र में है. और इस कंपनी का केरल में मजबूत पकड़ है।

केरल में इलेक्ट्रॉनिक और हाइपरमार्केट प्रारूपों के 30 बड़े स्टोर मौजूद है, जानकारों का मानना है कि रिलायंस अपने रिटेल प्रोडक्ट को आसानी से लोगो तक पहुंचने में इन स्टोर के माध्यम से सफल होना चाहती है।

 

कब तक हो सकती है पूरी डील

 

संभावना जताई जा रही है कि यह डील दिवाली तक पूर्ण हो जाएगी उसके बाद मुकेश अम्बानी के पोर्टफोलोइओ में एक और कंपनी का नाम जुड़ जायेगा।

 

साउथ कि कंपनियों पर अम्बानी का दबदबा

 

इस अधिग्रहण के बाद मुकेश अम्बानी के पोर्टफोलोइओ में शामिल होने वाली साउथ कि चौथी कम्पनी होगी , इससे पहले रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) 3 साउथ कंपनियों का अधिग्रहण कर चुकी है रिलायंस ने तमिलनाडु में स्थित श्री कन्नन डिपार्टमेंटल स्टोर कंपनी को 152 करोड़ रूपये में खरीकर अपना बना लिया.

इसके बाद रिलायंस ने कलानिकेतन कंपनी को भी अपना बना लिया , कलानिकेतन कंपनी साउथ में साड़ी और एथनिक वियर रिटेलर के क्षेत्र में काफी जानीमानी कम्पनी थी साउथ कि जयसूर्या रिटेल का अधिग्रहण भी रिलायंस ने कर रखा है।