Inkhabar

भोजपुरी : Khesari Laal का बदल गया पूरा लुक, लग रहे हैं बिल्कुल अंग्रेज

नई दिल्ली : खेसारी लाल यादव भोजीवुड की हिट मशीन के साथ-साथ एक्सपेरिमेंट करने वाले अभिनेता भी कहे जाते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि अगर वह कोई गाना अपलोड करते हैं तो वह महज कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर लेता है. हालांकि अभिनेता अपने फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कसर भी […]

BHojpuri actor khesari laal yadav transformation
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 17:33:59 IST

नई दिल्ली : खेसारी लाल यादव भोजीवुड की हिट मशीन के साथ-साथ एक्सपेरिमेंट करने वाले अभिनेता भी कहे जाते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि अगर वह कोई गाना अपलोड करते हैं तो वह महज कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर लेता है. हालांकि अभिनेता अपने फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ते हैं. वह किसी ऑडिएंस को एंटरटेन करने के लिए नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए अपने लुक के साथ कुछ ऐसा ही प्रयोग किया है.

सिंपल से स्टाइलिश हुए खेसारी

बीते कुछ सालों में खेसारी लाल यादव में बहुत बदलाव आया है. इंडस्ट्री में उन्होंने जब एंट्री ली थी तब वह काफी सिंपल दिखाई देते थे. आज आप उनकी पुरानी तस्वीरों को देख कर पहचान नहीं पाएंगे कि वह खेसारी ही हैं. लेकिन उन्होएँ खुद पर खूब मेहनत की और आज उनका पूरा लुक ट्रांसफोर्मड हो चुका है. इसी कड़ी में उन्होंने अब अपने किरदारों को और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए खुद के लुक्स के साथ भी प्रयोग करने शुरू कर दिए हैं. एक बार फिर उनका हटकर लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें खेसारी लाल को किसी अंग्रेज की तरह ही गोल्डन यानी ब्लॉन्ड बालों में देखा जा सकता है.

इस फ़िल्म के लिए लिया नया अवतार

उनके इस नए लुक को फैंस साउथ सुपर स्टार विजय थलापति के साथ जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल ये लुक उनका उनकी अगली फिल्म संघर्ष 2 के लिए है. बता दें,खेसारी अपनी संघर्ष सीरीज के लिए शूट शुरू कर चुके हैं. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें इस लुक में देखने के लिए काफी उत्सुक भी नज़र आए रहे हैं. खेसारी के फैंस का कहना है कि वह अपने इस नए लुक से बॉलीवुड को भी टक्कर दे सकते हैं. अब फैंस को तो बस उनकी फिल्म का इंतज़ार है. तस्वीरों को देख कर ये साफ़ है कि इस फिल्म में खेसारी घातक हथियार, रंगीन बाल और हैवी बियर्ड लुक में नज़र आने वाले हैं.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका