Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Maruti Suzuki S Presso है 5 लाख से भी सस्ती! सभी वेरिएंट के दाम जानें यहां

Maruti Suzuki S Presso है 5 लाख से भी सस्ती! सभी वेरिएंट के दाम जानें यहां

Maruti Suzuki S Presso : सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने एक के बाद एक शानदार गाड़ियां पेश करके देश के कार बाजार में अपनी मिसाल कायम कर ली है. मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है. मारुती ने देश में 5 लाख रुपये से कम कीमत में […]

Maruti Suzuki S Presso
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 17:37:00 IST

Maruti Suzuki S Presso : सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने एक के बाद एक शानदार गाड़ियां पेश करके देश के कार बाजार में अपनी मिसाल कायम कर ली है. मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है.

मारुती ने देश में 5 लाख रुपये से कम कीमत में लोगों के लिए मारुति ऑल्टो और ऑल्टो के10 जैसी शानदार हैचबैक गाड़ियां पेश करके लोगों के दिलों में अपने लिए प्यार कमाया है.

 

• Maruti Suzuki S Presso की खूब बिक्री होती है.
• लुक में शानदार है मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
• S-Presso CNG की बिक्री हो चुकी है बंद

मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो भी लुक और फीचर्स के मामले में काफी शानदार है. बता दें कि बीते समय में मारुति की एस-प्रेसो को सीएनजी ऑप्शन में भी लाया गया था जिसे बाद में बंद कर दिया गया.

फेस्टिव सीजन में खरीद सकते हैं

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कम दाम में एक गाड़ी घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए मारुति एस-प्रेसो बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. ऐसे में आज इनख़बर आपको मारुति एस-प्रेसो के बेस्ट सेलिंग वेरिएंट के दाम और माइलेज की पूरी जानकारी देगा।

 

Maruti Suzuki S Presso के सभी वैरिएंट्स की लिस्ट

➨ बेस मॉडल S-Presso STD वेरिएंट

• कीमत 4.25 लाख रुपये

➨ S-Presso LXi वेरिएंट

• कीमत 4.95 लाख रुपये

➨ S-Presso VXI वेरिएंट

• कीमत 5.15 लाख रुपये

➨ S-Presso VXi Plus वेरिएंट

• कीमत 5.49 लाख रुपये

➨ S-Presso VXi Opt AT वेरिएंट

• कीमत 5.65 लाख रुपये

➨ S-Presso VXi Plus Opt AT वेरिएंट

• कीमत 5.99 लाख रुपये

आपको बता दें कि सभी कीमतें एक्स शोरूम प्राइस हैं। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की देश में काफी ज्यादा बिक्री होती है. जो लोग कम दाम में अपने लिए अच्छी माइलेज वाली गाड़ी लेने चाहते हैं उनके लिए एस-प्रेसो वाकई एक अच्छा ऑप्शन है। माइलेज की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड एंड LXI मैनुअल वेरिएंट्स आपको 24.12 kmpl व VXi एंड VXi+ वेरिएंट्स 24.76 kmpl और ऑटोमैटिक VXi(O) और VXi+(O) 25.30 kmpl तक का माइलेज ऑफर करते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें