Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विक्रम वेधा: अल्कोहोलिया गाने पर एयरपोर्ट पर नाचते दिखे सैफ और ऋतिक

विक्रम वेधा: अल्कोहोलिया गाने पर एयरपोर्ट पर नाचते दिखे सैफ और ऋतिक

मुंबई: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा‘ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म 30 सितंबर के दिन रिलीज होगी। दोनों एक्टर्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा […]

vikram vedha
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 19:17:23 IST

मुंबई: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा‘ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म 30 सितंबर के दिन रिलीज होगी। दोनों एक्टर्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये है वीडियो

इस शुक्रवार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्‍म विक्रम वेधा रिलीज होगी। दोनों अपनी फिल्‍म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अब दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋतिक रोशन दिल्ली एयरपोर्ट पर अल्कोहोलिया सॉन्ग का डांस स्टेप करते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान एंट्री करते हैं और वो भी डांस करने लगते हैं। इस वीडियो में ऋतिक उन्हें गाने का हुक स्टेप सिखाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों जबरदस्त मस्ती कर रहे हैं। इनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है।

विक्रम वेधा लुक

आपको बता दें, विक्रम वेधा के इस टीजर में ऋतिक रोशन कभी ना दिखने वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को कई फाइट सीन्स देखने को मिल सकते हैं। उनकी ये फिल्म अगले महीने 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई इसी नाम की साउथ सुपरहिट फिल्म का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे। जबकि रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आएंगे।

शुरू हुई एडवांस बुकिंग

फिल्म विक्रम वेधा से ऋतिक तीन साल बाद बड़े पर्दे पर शानदार वापसी कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की पूरी टीम जोर-शोर से विक्रम-वेधा का प्रमोशन करने में लगी है। अब फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग के लिए विंडो भी ओपन कर दी है। लोग की तरफ से भी साउथ की इस रीमेक फिल्म के प्रति काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

 

 

Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, PFI देश के दुश्मन और अलकायदा की परछाई है