Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: पीएम मोदी बोले- राम मंदिर भूमिपूजन के बाद लता दीदी ने किया था फोन, कहा…

Ram Mandir: पीएम मोदी बोले- राम मंदिर भूमिपूजन के बाद लता दीदी ने किया था फोन, कहा…

Ram Mandir: अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में आज लता मंगेशकर चौक का शुभारंभ हो गया। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका लोकार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो संदेश सबको सुनाया गया। जिसमें पीएम ने कहा कि लता दीदी राम मंदिर के निर्माण से बेहद खुश थी। भूमिपूजन के […]

प्रधानमंत्री मोदी-लता मंगेशकर
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2022 14:54:02 IST

Ram Mandir:

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में आज लता मंगेशकर चौक का शुभारंभ हो गया। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका लोकार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो संदेश सबको सुनाया गया। जिसमें पीएम ने कहा कि लता दीदी राम मंदिर के निर्माण से बेहद खुश थी।

भूमिपूजन के बाद किया फोन

प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मुझे याद है, जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ था, उसके बाद मेरे पास लता दीदी का फोन आया था। वो इससे बहुत खुश और आनंद में थी। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि आखिरकार प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है।

भावुक और स्नेहिल स्मृतियां हैं

पीएम मोदी ने आगे कहा कि लता दीदी के साथ मेरी कितनी ही यादें जुड़ी हैं। कितनी ही भावुक और स्नेहिल स्मृतियां हैं। जब भी कभी मेरी उनसे बात होती थी, उनकी वाणी की युग-परिचित मिठास हर बार मुझे मंत्र-मुग्ध कर देती थी। लता जी, मां सरस्वती की ऐसी ही साधिका थीं, जिन्होंने अपने दिव्य स्वर से पूरे विश्व को अभिभूत कर दिया।

प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि लता दीदी के नाम पर बना ये चौक, हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए एक प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा। ये उनको बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर और आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाना, ये भी हमारा कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव