Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सशक्त बेटी कार्यक्रम में सैनिटरी पैड पर बोली महिला IAS अफसर- पैड देंगे तो Condom मांगोगी!

सशक्त बेटी कार्यक्रम में सैनिटरी पैड पर बोली महिला IAS अफसर- पैड देंगे तो Condom मांगोगी!

पटना. बिहार इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है. अब चाहे नीतीश-लालू के दिए गए बयान हो या फिर बेगूसराय की घटना हो बिहार अक्सर ही छाया रहता है. इसी कड़ी में बिहार की एक आईएएस अफसर इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है. दरअसल, बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में झुग्गी बस्ती […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2022 20:51:42 IST

पटना. बिहार इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है. अब चाहे नीतीश-लालू के दिए गए बयान हो या फिर बेगूसराय की घटना हो बिहार अक्सर ही छाया रहता है. इसी कड़ी में बिहार की एक आईएएस अफसर इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है. दरअसल, बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में झुग्गी बस्ती की किशोर छात्राओं के साथ सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार कार्यक्रम में एक छात्रा ने सवाल किया कि सरकार कम दाम पर सैनिटरी पैड क्यों नहीं उपलब्ध करवाती है, इसपर IAS अफसर हरजोत कौर ने कहा कि अभी सरकार सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाएगी तो आप कहेंगी कि परिवार नियोजन के लिए कंडोम भी दीजिए.

वोट नहीं देना तो पाकिस्तान चली जाओ

आईएएस अफसर के इस बेतुके जवाब पर छात्रा ने फिर सवाल किया कि जब हम सरकार को वोट देते हैं तो हमें सुविधाएं तो मिलनी चाहिए, अगर सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी तो फिर हम वोट नहीं देंगे. इसपर आईएएस ने कहा कि वोट नहीं देना तो पाकिस्तान चली जाओ. क्या तुम वोट सुविधाओं के लिए देती हो?

शौचालय टूटा होने की शिकायत की तो कहा घर जाओ..

इसके बाद जब छात्राओं ने आईएएस अधिकारी से स्कूल में शौचालय टूटा होने की शिकायत की तो अफसर ने कहा, “क्या तुम्हारे घर में शौचालय है, घर में है तो घर चली जाओ.”

कौन है ये महिला अधिकारी

बिहार की इस महिला IAS अधिकारी का नाम हरजोत कौर भामरा है. वह राज्य के महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख हैं. ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर हुई इस वर्कशॉप को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ,सेव द चिल्ड्रेन और प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से आयोजित कियाथा, ऐसे में इस कार्यक्रम में महिला अधिकारी के इस तरह दिए गए जवाबों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ‘

बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी कार्यक्रम में यह कहना चाह रही थीं कि बच्चियों को सोच बदलनी होगी, उनका कहना था कि सरकार के भरोसे नहीं रहना है बल्कि खुद कुछ करना है. भले महिला अधिकारी के समझाने के पीछे की नीयत कुछ भी रही हो, लेकिन उनका ये तरीका तो न छात्रों को रास आया और न ही सोशल मीडिया यूज़र्स को.

 

PFI पर लगा 5 साल का बैन, NIA छापेमारी के बाद गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

PFI Ban: पीएफआई बैन पर लालू प्रसाद यादव ने दिया झटका, कहा- पहले आरएसएस को बैन कीजिए