Inkhabar

भोजपुरी : Akshara Singh की एक झलक के लिए छतों पर चढ़े फैंस

नई दिल्ली : अक्षरा सिंह की बात करें तो इस समय वह भोजपुरी इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिसे देखने भर के लिए फैंस दीवाने हो जाते हैं. इस बात को साबित करता है वह वीडियो जो खुद अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शेयर किया है. जिसमें उनके प्रति उनके फैंस की दीवानगी साफ देखी जा […]

Akshara Singh Viral video greeting crowd
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2022 21:01:59 IST

नई दिल्ली : अक्षरा सिंह की बात करें तो इस समय वह भोजपुरी इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिसे देखने भर के लिए फैंस दीवाने हो जाते हैं. इस बात को साबित करता है वह वीडियो जो खुद अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शेयर किया है. जिसमें उनके प्रति उनके फैंस की दीवानगी साफ देखी जा सकती है.

भीड़ देख खुद चौंक गई अक्षरा

दिन-ब-दिन अक्षरा सिंह का क्रेज़ उनके फैंस के बीच बढ़ता ही जा रहा है. यही वजह है कि दुनिया सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया है इससे भी ये बात साफ़ होती है कि अक्षरा सिंह अपने फैंस के बीच कितनी पॉपुलर हैं. दरअसल हाल ही में अक्षरा सिंह बिहार के बिक्रमगंज पहुंची थीं. वहाँ उन्हें स्टेज परफॉर्मेंस देने के लिये आमंत्रित किया गया था. बस होना क्या था लाखी की संख्या में लोग सड़कों से लेकर छतों पर अक्षरा सिंह की बस एक झलक पाने के लिए भरे हुए नज़र आए.

खुद के दम पर कमाया ये मुकाम

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अक्षरा सिंह अपनी गाड़ी से उतरती हैं. उतारते ही उनको चारो ओर से कई लोग घेर लेते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे सड़क से लेकर छत तक अक्षरा के चाहने वाले नज़र टिकाकर उन्हें देख रहे हैं. कुछ लोग छत पर लटककर अक्षरा को देखना चाहते हैं. अभिनेत्री इस दौरान हर ओर देखती भी हैं और सभी फैंस को वेव भी करती हैं. इस भीड़ को देखने से तो ऐसा लग रहा है कि जैसे रैली निकल रही हो लेकिन ये भीड़ तो अक्षरा सिंह के दीवानों की है. अक्षरा सिंह ने ये नाम केवल अपने दम पर कमाया है. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड ब्रांड्स के साथ भी काम किया था जिसके लिए बड़े-बड़े बी टाउन स्टार्स कास्ट किए जाते हैं. इसके अलावा वह आमिर खान के साथ चैट शो में भी नज़र आई थीं.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका