Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बीफ खाने वाले वीडियो पर Vivek Agnihotri की सफाई, बताया- एडिटेड

बीफ खाने वाले वीडियो पर Vivek Agnihotri की सफाई, बताया- एडिटेड

नई दिल्ली : ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ से पहले रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में अभिनेता कहते हैं कि वह एक बीफ यानी गाय के मांस खाने वाले लड़के हैं और उन्हें ये खाना बहुत पसंद है. इस वीडियो के बाद काफी तहलका मचा था. लोग उनकी तत्काल आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र […]

Vivek ranjan agnihotri on eating beef
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2022 17:36:53 IST

नई दिल्ली : ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ से पहले रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में अभिनेता कहते हैं कि वह एक बीफ यानी गाय के मांस खाने वाले लड़के हैं और उन्हें ये खाना बहुत पसंद है. इस वीडियो के बाद काफी तहलका मचा था. लोग उनकी तत्काल आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र को बॉयकॉट तक कर रहे थे. इसके बाद किसी सोशल मीडिया यूज़र ने बॉलीवुड के मशहूर और विवादित निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का भी ऐसा ही वीडियो लाकर रख दिया था.

क्या बोले विवेक?

इस वीडियो में विवेक को बीफ खाने की बात कबूलते देखा जा सकता है. इस वीडियो पर भी उन्हें कई यूज़र्स ने फटकार लगाई थी. अब इस वीडियो को लेकर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक समाचार चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा, लोग अक्सर बातों का मतलब कुछ और निकल लेते हैं. जैसी मेरी एक वीडियो क्लिप थी जिसमें मैंने कहा था कि मैं बीफ खाता था लेकिन अब मैं बीफ नहीं खाता हूं. इस वीडियो क्लिप को एडिट कर दिया गया जिसमें ऐसा लगने लगा कि मैं कह रहा हूं की मैं बीफ खाता था और मैं बीफ खाता हूं. लोगों ने ऐसा किया मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

भारत में नहीं मिलता बीफ

वह आगे कहते हैं, रही बीफ खाने की बात तो इस वीडियो में मैं बीफ खाया करता था से ऐसा लगता है कि मैं रोज़ाना बीफ खाता था. ऐसा नहीं है, क्योंकि भारत में बीफ मिलता ही नहीं है. ये तो बफेलो(भैंस) होती है. विवेद ने आगे कहा, जवान लड़के-लड़कियां थोड़े विद्रोही हो जाते हैं. मैं तो खुद एक सख्त शाकाहारी परिवार से हूं. लहसुन-प्याज तक नहीं खाया है. मेरे परिवार में लौकी खाई जाती है. जब मैं जवान था तब भी मैंने शराब सिगरेट आदि बहुत कम किया. और उस तरह के रेस्टोरेंट में बहुत कम गया जहां पर ये सब मिलता है. जब आप भारत से बाहर जाते हो तो बर्गर में जो कुछ मिलता है वो खा लेते हो. वह आगे कहते हैं कि बीफ खाना ना खाना किसी की भी पर्सनल चॉइस है मुझे दुःख है कि रणबीर को टारगेट किया गया.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव