Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • देश में तो हो गई मानसून की विदाई लेकिन दिल्ली में होने वाला है comeback!

देश में तो हो गई मानसून की विदाई लेकिन दिल्ली में होने वाला है comeback!

नई दिल्ली. Delhi Rains : इस समय देश भर से मानसून विदा ले रहा है. पश्चिम दक्षिण इलाकों से तो मानसून ने विदाई ले भी ली है, लेकिन राजधानी दिल्ली में अब भी बारिश की सम्भावना बनी हुई है. आईएमडी ने राजधानी में बारिश का दावा किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून अगले दो […]

Delhi Rains
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2022 18:09:10 IST

नई दिल्ली. Delhi Rains : इस समय देश भर से मानसून विदा ले रहा है. पश्चिम दक्षिण इलाकों से तो मानसून ने विदाई ले भी ली है, लेकिन राजधानी दिल्ली में अब भी बारिश की सम्भावना बनी हुई है. आईएमडी ने राजधानी में बारिश का दावा किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून अगले दो से तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और इससे लगते मध्य भारत से विदा ले सकता है, वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक, टाइफून नोरू का लैंडफॉल वियतनाम में हुआ है, जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव क्षेत्र बनेगा, जिससे पंजाब और राजस्थान के आसपास सिस्टम सक्रिय होगा और दो से तीन दिनों तक राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में माध्यम से तेज बारिश हो सकती है.

इस दिन से होगी राजधानी में बारिश

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए 4 अक्टूबर को बूंदाबांदी की संभावना जताई है, फिलहाल मौसम विभाग ने दिल्ली से मॉनसून की विदाई को लेकर साफतौर पर कुछ भी नहीं कहा है. बारिश की वजह से तापमान में एक बार फिर तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री था. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.6 डिग्री था, इस दौरान हवा में नमी भी देखने को मिली.

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आपको आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे, और अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है. जबकि अक्टूबर में राजधानी में बारिश होने की पूरी संभावनाएं हैं.

सोमवार को यमुना का जलस्तर 205 मीटर के अपने उच्चतम स्तर को भी पार कर गया है, जलस्तर बढ़ने के बाद अब जाकर प्रशासन की नींद खुली है. और अब आस-पास के इलाकों को अलर्ट किया गया और उस जगह को खाली करवाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

पाकिस्तान: शाहबाज-इमरान का ऑडियो लीक, अब आर्मी चीफ बाजवा का टेप आएगा सामने?