Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Bihar Viral Video : लोगों ने चोर को दी ऐसी सज़ा कि देख कर आपकी भी चीख निकल जाएगी

Bihar Viral Video : लोगों ने चोर को दी ऐसी सज़ा कि देख कर आपकी भी चीख निकल जाएगी

भागलपुर. बिहार इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, चाहे बात आईएएस अफसर की हो, लालू-नीतीश के राजनीति की या फिर बेगूसराय के गोलीकांड की. ये राज्य अक्सर ही सुर्खियां बटोरता है. इसी कड़ी में बिहार के भागलपुर का एक वीडियो इस साय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2022 18:49:02 IST

भागलपुर. बिहार इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, चाहे बात आईएएस अफसर की हो, लालू-नीतीश के राजनीति की या फिर बेगूसराय के गोलीकांड की. ये राज्य अक्सर ही सुर्खियां बटोरता है. इसी कड़ी में बिहार के भागलपुर का एक वीडियो इस साय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग एक चोर को ऐसी सज़ा दे रहे हैं, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, इस चोर ने चलती ट्रेन में चोरी की जिसके बाद लोगों ने इसे खिड़की से लटका दिया.

अनोखी सज़ा

चलती ट्रेन से बटुआ मार रहे चोर को लोगों ने ट्रेन की खिड़की से लटका दिया और करीब 10 किलोमीटर तक उसे ऐसे ही रखा. बाद में उसे बचा लिया गया लेकिन फिर उसकी खूब पिटाई की गई और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. दरअसल, कुछ दिनों पहले बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड पर भी इसी तरह की झपटमारी का वीडियो वायरल हुआ था, लगता है लोगों ने सज़ा की प्रेरणा उसी वीडियो से ली है.

फिलहाल, भागलपुर के इस वायरल वीडियो में दिख रहा खिड़की से लटका शख्स लोगों से हाथ नहीं छोड़ने की मन्नतें कर रहा है. ट्रेन से लटका हुआ शख्स यात्रियों से कह रहा है, ‘भैया हाथ मत छोड़ना नहीं तो मर जाऊंगा’. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

यह घटना लैलख – घोघा रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि इसी जगह चोर ने बटुआ मार कर भागने की कोशिश की थी. इस दौरान ट्रेन चल पड़ी, बाकी चोर तो भाग गए लेकिन एक रह गया, जिसके बाद लोगों ने सभी की सज़ा इस एक चोर को दी. और सज़ा भी ऐसी दी कि इसके बाद वो चोरी करने से पहले सौ बार सोचेगा.

 

पाकिस्तान: शाहबाज-इमरान का ऑडियो लीक, अब आर्मी चीफ बाजवा का टेप आएगा सामने?