Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कानपुर में चंडीगढ़ जैसी घटना, नहाते वक्त लड़कियों का वीडियो बनाता था स्वीपर

कानपुर में चंडीगढ़ जैसी घटना, नहाते वक्त लड़कियों का वीडियो बनाता था स्वीपर

कानपुर. चंडीगढ़ हॉस्टल एमएमएस कांड के बाद कानपुर में भी अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है, रावतपुर थाना क्षेत्र के काकादेव में बने साईं निवास गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने कर्मचारी पर उनके अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. दरअसल, हॉस्टल में काम कर रहे कर्मचारी के मोबाइल में छात्राओं का अश्लील […]

Kanpur MMS case
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2022 21:28:57 IST

कानपुर. चंडीगढ़ हॉस्टल एमएमएस कांड के बाद कानपुर में भी अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है, रावतपुर थाना क्षेत्र के काकादेव में बने साईं निवास गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने कर्मचारी पर उनके अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. दरअसल, हॉस्टल में काम कर रहे कर्मचारी के मोबाइल में छात्राओं का अश्लील वीडियो पाया गया है, जिसके बाद होस्टल में हंगामा मच गया है. छात्राओं का आरोप है कि रावतपुर थाने की पुलिस मामले को दबाने में जुटी है, बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाली छात्राओं को एक अलग कमरे में बंद कर दिया गया है और कोई भी बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा है.

ऐसे पकड़ा गया

रावतपुर थाना क्षेत्र के काकदेव में बने साईं निवास गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने स्वीपर को पकड़ा है. छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में ये स्वीपर नहाने के दौरान उनका वीडियो बनाता था.
दरअसल, हॉस्टल में मौजूद एक लड़की को रोज़ लगता था कि रोज़ कोई उसका वीडियो बना रहा है और असल में भी ये स्वीपर रोज़ उसका वीडियो बनाता था, एक दिन लड़कियों ने योजना बनाई और स्वीपर को रंगे हाथों वीडियो बनाते हुए पकड़ा. इसके बाद जब उसके फोन की तलाशी ली गई तो उसमें और भी लड़कियों के वीडियो मिले. वहीं, लड़कियों का ये भी कहना है कि फोन चेक करने से पहले ही स्वीपर बहुत से वीडियो डिलीट कर चुका था.

इसके बाद लड़कियों ने थाने में जाकर केस दर्ज करवाया. लड़कियों ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल का मालिकाना हक एक पुलिस अधिकारी के पास है, जो यूपी के एक जिले में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात है और इस हॉस्टल में विभिन्न जिलों की कई लड़कियां रहती हैं और मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, ऐसे में यहाँ का स्वीपर ही मौके का फायदा उठाकर उनकी वीडियोज़ बनाता था.

 

पाकिस्तान: शाहबाज-इमरान का ऑडियो लीक, अब आर्मी चीफ बाजवा का टेप आएगा सामने?