Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्टर्स से लेकर रैपर्स तक! ये है Big Boss 16 Contestants की लिस्ट

एक्टर्स से लेकर रैपर्स तक! ये है Big Boss 16 Contestants की लिस्ट

नई दिल्ली : बिग बॉस के सीजन 16 को शुरू होने में महज कुछ दिनों का ही समय बचा हुआ है. शो का आगाज़ होने जा रहा है और अब तक दर्शक शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट ही खंगाल रहे हैं. हालांकि हर बार की तरह इस बार शो के मेकर्स ने अच्छा ख़ासा सस्पेंस […]

full list of Big boss 16 contestants
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2022 23:24:36 IST

नई दिल्ली : बिग बॉस के सीजन 16 को शुरू होने में महज कुछ दिनों का ही समय बचा हुआ है. शो का आगाज़ होने जा रहा है और अब तक दर्शक शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट ही खंगाल रहे हैं. हालांकि हर बार की तरह इस बार शो के मेकर्स ने अच्छा ख़ासा सस्पेंस बनाया है. हर साल की तरह इस साल भी शो शुरू होने से पहले कई प्रोमो वीडियोज़ शेयर किए गए लेकिन इस बार कंटेस्टेंट्स पर कुछ ज़्यादा ही पर्दा किया गया है. बावजूद इसके सोशल मीडिया यूज़र्स ने बिग बॉस 16 के प्रोमो को देख कर ही इस बात का अंदाज़ा लगा लिया है कि शो में कौन से सेलेब्स इस बार गेस्ट होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या हैं इनके नाम.

ये होंगे शो के कंटेस्टेंट

सोशल मीडिया यूज़र्स के गेस और बिग बॉस 16 के प्रोमो के आधार पर इस साल शो में सिंगर, एक्टर और रैपर समेत कई कलाकार नज़र आने वाले हैं. जिनमें सिंगर अब्दु रोजिक, छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस निम्रत कौर, इमली यानी की सुम्बुल तौकीर, टीवी एक्टर गौतम विग, मदिराक्षी मुंडले, शालीन भानोत का नाम शामिल हैं. इसके अलावा टीवी सीरियल उतरन की दो अभिनेत्रियां टीना दत्ता और श्रीजिता डे, फिल्म मेकर साजिद खान, रैपर एमसी स्टैन, सौंदर्या शर्मा, बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर शिव ठाकरे, मान्या सिंह भी इस बार बिग बॉस की मेहमान बनने जा रही हैं.

इस बार भी 4 महीनों तक चलेगा शो?

हालाँकि इस पर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. ये लिस्ट प्रोमो और सोशल मीडिया यूज़र्स के गेस के आधार पर ही तैयार की गई है. लेकिन हर बार की तरह इनमें से एक या दो नामों को छोड़कर कई नाम सही साबित हो सकते हैं. इस साल बिग बॉस 16 का पहला एपिसोड 1 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है. TRP के मामले में इस शो का टीवी पर तो कोई तोड़ नहीं है. जहां हर साल इस शो का नया सीजन आता है जिसका इंतज़ार शो के ख़त्म होने से ही शुरू हो जाता है. बता दें, घर में मेहमानों का ये खेल करीब 100 दिनों तक चलता है. लेकिन बीते 3 सीजन से ये खेल 4 महीनों तक चल रहा है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव