Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Kanpur : छेड़छाड़ के आरोपी को माँ-बेटी ने 40 सेकंड में लगाए 23 थप्पड़

Kanpur : छेड़छाड़ के आरोपी को माँ-बेटी ने 40 सेकंड में लगाए 23 थप्पड़

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बार फिर थप्पड़बाज़ी का मामला सामने आ रहा है. जहां एक छेड़छाड़ के आरोपी पर लोगों ने भरे बाजार में 40 सेकेंड के अंदर 23 थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान कथित बदमाश को छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली लड़की की मां ने भी जमकर पीटा. भीड़ ने […]

Kanpur man beaten by crowd in market
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2022 20:21:43 IST

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बार फिर थप्पड़बाज़ी का मामला सामने आ रहा है. जहां एक छेड़छाड़ के आरोपी पर लोगों ने भरे बाजार में 40 सेकेंड के अंदर 23 थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान कथित बदमाश को छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली लड़की की मां ने भी जमकर पीटा.

भीड़ ने की पिटाई

पिटाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी बनाया है. इस समय यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. फिलहाल पुलिस इस वीडियो को लेकर मामले की जांच कर रही है. दरअसल यूपी के कानपुर में भरे बाजार एक युवक को लड़की से छेड़छाड़ करते हुए वहाँ मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. फिर होना क्या था. वहां मौजूद भीड़ ने एक-एक कर आरोपी युवक पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने लड़के पर 40 सेकेंड में 23 थप्पड़ बरसाए. इसका एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें पीड़िता की मां ही लड़के को 17 थप्पड़ जड़ती दिखाई दे रही है.

सरे बाजार छेड़ा

बाजार में मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. बावजूद इसके वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी माँ के साथ बाजार में कुछ सामान खरीदने जा रही थी. जब वह सामान खरीदने पहुंची तो एक बदमाश ने पहले तो उसे नज़रअंदाज़ कर दिया फिर वह उसके पीछे पड़ गया.

जब उसने अपनी माँ से शिकायत की तो लड़का पकड़ा गया और उसकी सरे बाजार जमकर धुनाई हुई. बता दें, बीते दिनों इस तरह के कई वीडियो सामने आए जहां महिलाएं अपने महिला होने की दादागिरी दिखाते हुए किसी मासूम या बेगुनाह पर थप्पड़ बरसाती नज़र आई थीं. इसी कड़ी में नोएडा की थप्पड़बाज़ महिला का भी एक वीडियो सामने आया था जो काफी विवादों में भी रहा था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव