Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mumbai Auto Taxi Fare: मुंबई में महंगी हुई ऑटो-रिक्शा की सवारी, 10% बढ़ा किराया, जानें नए रेट

Mumbai Auto Taxi Fare: मुंबई में महंगी हुई ऑटो-रिक्शा की सवारी, 10% बढ़ा किराया, जानें नए रेट

Mumbai Auto Taxi Fare: मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज से ऑटो-रिक्शा और टैक्सी की सवारी महंगी हो गई है। मायानगरी में टैक्सी के किराए में तीन रूपये और ऑटो-रिक्शा के किराए में दो रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है। अब मुंबई और मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के लोगों को ऑटो-रिक्शा से सफर पर 23 रूपये […]

Mumbai Auto Taxi Fare
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2022 09:41:45 IST

Mumbai Auto Taxi Fare:

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज से ऑटो-रिक्शा और टैक्सी की सवारी महंगी हो गई है। मायानगरी में टैक्सी के किराए में तीन रूपये और ऑटो-रिक्शा के किराए में दो रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है। अब मुंबई और मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के लोगों को ऑटो-रिक्शा से सफर पर 23 रूपये न्यूयनतम किराया और काली-पीली टैक्सी से यात्रा करने पर 28 रूपये न्यूनम किराया देना होगा।

टैक्सी यूनियन ने की थी मांग

मुंबई के टैक्सी चालकों का कहना है कि प्रतिदिन सीएनजी की कीमत में इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से उनकी कमाई में काफी कमी हो रही है। इसी वजह से टैक्सी यूनियन ने राज्य सरकार से किराए के दाम में बढ़ोत्तरी की मांग की थी, जिसे अब सरकार ने मान लिया है। चालकों ने कहा है कि वो राज्य सरकार के इस फैसले से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि अब कमाई में बढ़ोत्तरी होगी।

आम जनता इस फैसले नाखुश

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के इस निर्णय से जहां टैक्सी यूनियन में खुशी की लहर है, वहीं मुंबई की आम जनता इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रही है। यात्रियों का कहना है कि सरकार को नागरिकों की सुविधा का भी ध्यान रखना चाहिए। कई टैक्सी चालकों के पास 23 रूपये छुट्टे नहीं होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें 25 या 30 रूपये किराया देना होता है।

जानें, कितना महंगा हुआ किराया

ऑटो-रिक्शा और टैक्सी के किराये में बढ़ोत्तरी के बाद यात्रियों का सफर अब महंगा हो गया है। नए चार्ज के हिसाब से काली-पीली टैक्सी से न्यूनतम डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक सफर करने पर यात्रियों को 16.93 रूपये की जगह अब 18.66 रूपये देना होगा। वहीं ऑटो-रिक्शा से यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर 14.20 रूपये की जगह 15.33 रूपये भाड़ा देना होगा।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव